पुणे : यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १५ अप्रैल को २ दिवसीय हिन्दू राष्ट्र संगठक कार्यशाला संपन्न हुई । इस कार्यशाला में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने धर्मप्रसार के कार्य के लिए प्रतिदिन प्रयास करने का निश्चय किया । दोनों दिन के सत्रों में राष्ट्र-धर्म पर हो रहे आघात, साधना का महत्त्व और क्रियान्वयन के विषय में व्यापक स्तर पर मार्गदर्शन किया गया । १६ अप्रैल के प्रातःकालीन सत्र में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नीलेश जोशी एवं सनातन संस्था की ६१ प्रतिशत स्तर प्राप्त श्रीमती रश्मी नाईक ने नामजप के महत्त्व के संदर्भ में मार्गदर्शन किया ।