अलवर के राजगढ में तीन मंदिरों को तोडे जाने का मामला सामने आया है। भाजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि, करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना, यही कांग्रेस का सेक्युलरिजम है।
Rajasthan | A temple was demolished using bulldozers in Sarai Mohalla, Alwar district. A complaint has been registered at Rajgarh Police Station in connection with the matter. pic.twitter.com/oUc37NJkxq
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 22, 2022
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अलवर के राजगढ में तीन मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया है। जिससे करीब 300 साल प्राचीन शिव मंदिर की मूर्तियां खंडित हुई हैं। मंदिर तोडे जाने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कहा जा रहा है कि, 17 अप्रैल को राजगढ के शिव मंदिर को तोड़ा गया है। मास्टर प्लान के तहत गांव के गोल सर्किल से मेला का चौराहा के मध्य मार्ग में बाधा बने दुकानों और मकानों को ध्वस्त करने को लेकर बुलडोजर चलाया गया। इसी क्रम में मंदिर को अतिक्रमण बताकर प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची और उन्होंने मंदिर के गुंबज को तोड दिया। इसके बाद शिवलिंग को कटर की मदद से काटा गया। इस दौरान हनुमान जी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति तोडी गई है।
Is Karm Ka Dand Qvashy Milega ?
300 years old #Shiva temple demolished in the name of development in Alwar, #Rajasthan
Shedding tears on #Karauli and #Jahangirpuri & hurting the faith of #Hindus – this is the #secularism of #Congress#Mahadev #HindusUnderAttackInIndia #BJP pic.twitter.com/2RGP02HW4a
— ???? ????????? (@TheAdi1008) April 22, 2022
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मंदिर तोडे जाने की शिकायत लेकर हम कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पास गए थे। उन्होंने कहा कि बोर्ड भाजपा का बनाते हो और शिकायत हमसे करते हो। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि, भाजपा को वोट देने के कारण उनसे बदला लिया गया है। मंदिर और मकान इसी कारण तोड़े गए हैं।
कांग्रेस विधायक सहित तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज
ब्रज भूमि कल्याण परिषद ने कांग्रेस विधायक और तीन अधिकारियों पर तीन मंदिर तोड़े जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद उन्होंने राजगढ़ के कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा, एसडीएम और नगरपालिका के सीआईओ के खिलाफ राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
रामलाल शर्मा ने गहलोत की औरंगजेब से की तुलना
Congress Govt is doing just the same what Mughals did to us – destroy and loot our temples: Balak Nath, Alwar MP
Rajasthan minister Pratap Singh hits back.
Listen in to the heated conversation.@prathibhatweets #Rajasthan #BulldozerPolitics #Alwar pic.twitter.com/ORWh73WXul
— TIMES NOW (@TimesNow) April 22, 2022
राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जिस वक्त जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चल था, उसी वक्त जहांगीरपुरी का बदला लेने राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अलवर में 300 साल पुराना शिवालय बुलडोजर से ढहा दिया। दंगाइयों के अतिक्रमण ढहाने पर रोने वाले गहलोत ने औरंगजेब बन शिवालय ढहाने में एक क्षण नहीं लगाया।
स्रोत : अमर उजाला