Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन काे उत्स्फूर्त प्रतिसाद

धर्म बचाने हेतु जाति के सभी बंधन तोडकर संगठित होना चाहिए ! – सद्गुरु महर्षि ॐ

सोनीपत (हरियाणा) : आज के समय में योजनाबद्ध पद्धति से हिन्दुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है । राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु गुरु गोविंदसिंह के पुत्रों और सिक्खों के १० गुरुओं ने बलिदान दिया; परंतु जिहादी धर्म का स्वीकार नहीं किया, इसे ध्यान में लेकर हिन्दू धर्म को बचाने के लिए सभी को जातियों के सभी बंधन तोडकर हिन्दू के रूप में संगठित होना समय की मांग है, ऐसा मार्गदर्शन सद्गुरु महर्षि ॐ ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति यहां ३ अप्रैल को हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया गया था, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे ।

इस अधिवेशन में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी की वंदनीय उपस्थिति थी । इस अधिवेशन को हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ । इस अवसर पर उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संगठितरूप से कार्य करने का निश्चय किया ।

अधिवेशन में उपस्थित मान्यवर

श्रीराम सेना के श्री. सुरेश चावला, विश्व हिन्दू परिषद के अधिवक्ता मोहन कौशिक एवं अधिवक्ता संतराम सिंह, गोरक्षक तथा नवदुर्गा मंदिर के न्यासी श्याम सुंदरजी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे, धर्मप्रेमी पंडीत श्याम सुंदर शर्मा, सर्वश्री रामकंवर मलिन एवं पानिपत के श्री. देवेंद्र सिंह

हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का यह यज्ञ हिन्दुत्वनिष्ठों के विचारों से दहक रहा है ! – सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, राष्ट्रीय मार्गदर्शक, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन एक यज्ञ है तथा वह हिन्दुत्वनिष्ठों के विचारों से दहक रहा है । आज स्वार्थी और अहंकारी राजनेता सत्ता प्राप्त करने के लिए एकत्रित होते हैं, तो निस्वार्थ भाव से हिन्दुत्व का कार्य करनेवाले हिन्दू यदि संगठित हुए, तो हम निश्चिरूप से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना कर सकते हैं । आज के समय में हिन्दू और हिन्दुत्व ये दोनों अलग-अलग हैं, ऐसा दुष्प्रचार कर हिन्दुओं को आतंकी प्रमाणित करने का प्रयास चल रहा है ।

सोनीपत में हिन्दुओं का नष्टचर्य रोकने हेतु जागिए ! – अधिवक्ता मोहन कौशिक, विश्व हिन्दू परिषद

आज के समय में इराण, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्ला देश और कश्मीर में हिन्दुओं की जो स्थिति है, वैसी ही स्थिति हरियाणा राज्य के मेवत में है । आज मेवात के ५३४ में से २०० गांवों में एक भी हिन्दू शेष नहीं बचा है । वही स्थिति सोनीपत में भी बन रही है । हिन्दुओं का यह नष्टचर्य टालने हेतु हमें जागना पडेगा ।

हिन्दुओं को जागृत करने की आवश्यकता है ! – रामंकवर मलिक

आज हमारा राष्ट्र और सनातन धर्म की स्थिति मृतप्राय बन गई है । हिन्दुओं में धर्म के प्रति बडे स्तर पर उदासीनता है । ऐसे समाज को संगठित कर जागृत बनाने की आवश्यकता है ।

प्रत्येक हिन्दू सप्ताह में एक बार तो मंदिर जाए ! – देवेंद्र सिंह, पाथरी, पानिपत

सनातन धर्म में मंदिरों का अनन्यसाधारण महत्त्व है । इसलिए सभी हिन्दुओं को सप्ताह में न्यूनतम एक बार तो अपने निकट के मंदिर में जाना चाहिए, साथ ही वहां स्वच्छता और सेवा करनी चाहिए । सभी मंदिर प्रत्येक महिने में आनेवाली पूर्णिमा को हवन करना चाहिए, जिससे वातावरण की शुद्धि हो सकेगी ।

देश के विभाजन के उपरांत धर्मांधों को भारत में रहने देना बडी चूक ! – श्याम सुंदरजी, गोरक्षक तथा न्यासी, नवदुर्गा मंदिर

धर्म के आधार पर भारत का विभाजन हुआ और जिन धर्मांधों को भारत में रहने की मांग की, उन्हें ही भारत में रहने की अनुमति दी गई । उसके कारण ही आज विविध समस्याएं उत्पन्न हुई हैं, जिनका हम सभी अनुभव कर रहे हैं ।

हिन्दुओं का एकजुटता के कारण ही हनुमान मंदिर को बचाना संभव हुआ ! – अधिवक्ता संतराम सिंह, विश्व हिन्दू परिषद

सोनीपत में एक पूल के निर्माण के लिए वहां स्थित प्राचीन हनुमानजी का मंदिर तोडने का निर्णय लिया गया था । हमने उन्हें समझाने का बहुत प्रयास कर भी वे हमारी बात सुनने को तैयार नहीं थे । अंततः सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों और हिन्दुओं की एकजुटता के कारण हमें उस मंदिर को बचाना संभव हुआ ।

हिन्दू व्यापारी हलाल प्रमाणित उत्पादों का बहिष्कार करें ! – नरेंद्र सुर्वे, हिन्दू जनजागृति समिति

भारत में बडे स्तर पर हलाल प्रमाणपत्र बेचे जा रहे हैं । इससे मिले धन से जमियत उलेमा ए हिन्द आतंकियों की सहायता की जा रही है । यह हिन्दुओं के लिए अत्यंत संकटकारी है । इसलिए हिन्दू व्यापारियों को हलाल प्रमाणित उत्पादों का बहिष्कार करने की आवश्यकता है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *