Menu Close

नगर (महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समिति के सुनील घनवट का हिन्दू राष्ट्र अभियान हुआ संपन्न !

हिन्दुत्वनिष्ठों, अधिवक्ताओं और धर्मप्रेमियों ने हिन्दू राष्ट्र हेतु क्रियाशील होने का किया निश्चय !

हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठन श्री. सुनील घनवट ने हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान के अंतर्गत नगर के हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओं, व्यापारियों, उद्यमियों और जनप्रतिनिधियों से भेंट की । इसमें उन्होंने अलग-अलग बैठकों में सभी को विविध विषयों से अवगत कराया ।

नेवासा में हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओं, उद्यमियों और धर्मप्रेमियों से बैठकें !

नेवासा बुद्रुक में प्रभु श्रीराम मंदिर में नेवासा के हिन्दुत्वनिष्ठों और धर्मप्रेमी युवकों की बैठक संपन्न हुई । इसमें श्री. सुनील घनवट ने हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों और संपूर्ण देश में हो रहे कुछ सकारात्मक परिवर्तनों के विषय में विस्तार से चर्चा की । हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा की मांग की और सभा के संपूर्ण सिद्धता और प्रसार की तैयारी दर्शाई ।

दरेवाडी, वाळुंज और बाबुरडी घुमट के धर्मप्रेमियों से बैठक

दरेवाडी एवं वाळुंज, साथ ही बाबुरडी घुमट के धर्मप्रेमियों से साथ बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर श्री. सुनील घनवट ने हिन्दुओं पर हो रहे आघातों की जानकारी देकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना की दिशा में हो रहे प्रयासों की भी जानकारी दी । इस समय धर्मप्रेमियों ने दरेवाडी परिसर के ११ गांवों में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाएं लेने का सुझाव दिया, साथ ही महिने में एक बार नगर में आंदोलन के लिए आने की तैयारी दर्शाई ।

आपके जैसे सर्वस्व को त्यागकर धर्मकार्य करनेवाले बहुत ही अल्प लोग होते हैं ! – नीलेश लंके, राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक

विधायक गणेश लंके (बाईं ओर से) के हस्तों श्री. सुनील घनवट को सम्मानित किया गया ।

‘आपके जैसे सर्वस्व को त्याग कर धर्मकार्य करनेवाले बहुत अल्प लोग होते हैं’, इन शब्दों में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक नीलेश लंके ने समिति के कार्य का गौरव किया । अपनी अतिव्यस्तता में भी विधायक श्री. लंके ने समिति के कार्यकर्ताओं के लिए समय दिया । इस चर्चा में तुळजापुर देवस्थान में चल रही अनियमितताएं और भ्रष्ट्राचार, साथ ही विभिन्न किलों पर धर्मांधों द्वारा किए गए अतिक्रमण के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई । इस संदर्भ में विधायक नीलेश लंके ने आनेवाले विधानसभा अधिवेशन में इस विषय को रखने का आश्वासन दिया ।

पुनदगांव (नेवासा) में आयोजित की गई बैठक !

मंदिर की बैठक में उपस्थित श्रद्धालु

श्री. सुनील घनवट ने ‘धर्मशिक्षा का महत्त्व और काल के अनुसार हिन्दू संगठन का महत्त्व’ विषय पर जानकारी दी, जिसका उपस्थित धर्मप्रेमियों ने बहुत अच्छा प्रत्युत्तर किया ।

एक पाक्षिक धर्मशिक्षावर्ग आरंभ किया जाएगा तथा गांव में एक हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा ली जाएगी ।

अधिवक्ता बैठक

शेवगांव में अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में श्री. सुनील घनवट ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य और हिन्दू विधिज्ञ परिषद के कार्य इन दोनों विषयों के संबंधित वीडियो दिखाया और ंसंगठनात्मक कार्य बताया । इसमें सभी का अच्छा सहभाग रहा । सभी ने प्रांतीय अधिवेशन में आने की तैयारी दिखाई । उनसे ‘महिने में दो बार धर्मशिक्षा बैठक हो’, यह मांग आई ।

‘हलाल’ प्रमाणपत्र के विरोध में नगर के उद्यमी हुए एकजुट !

हलाल प्रमाणपत्र का विषय समझ लेते हुए व्यापारी और शिक्षक, तो बाईं ओर कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर

श्री राम मंदिर, पाथर्डी में हलाल प्रमाणपत्र के विषय में गांव के मान्यवर व्यापारियों और शिक्षकों से बैठक हुई । बैठक में सभी का अच्छा प्रत्युत्तर रहा । बैठक में उपस्थिति अनेक लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित थे । उन्होंने महिने में एक बार धर्मशिक्षावर्ग की मांग की । इस बैठक में २१ से अधिक उद्यमी उपस्थित थे ।

हलाल प्रमाणपत्र का विषय समझ लेते हुए उद्यमी

नगर शहर के विठ्ठल मंदिर में इसी प्रकार की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें नगर शहर के मान्यवर उद्यमी उपस्थित थे । सभी के मतानुसार हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों के विरोध में संगठित होना सुनिश्चित किया गया ।

श्रीरामपुर के अपूर्वा हॉल में हलाल विषय पर बैठक

श्री. घनवट ने आरंभ में अलग-अलग जिहादों की जानकारी देकर हलाल जिहाद का षड्यंत्र कितना भयावह है, इसके प्रमाण दिखाते हुए जानकारी दी ।

उपस्थित धर्मप्रेमियों ने हलाल के संदर्भ में श्रीरामपुर के सभी हिन्दू व्यावसायियों की बडी बैठक करने की दृष्टि से नियोजन करने की बात कही, साथ ही श्रीरामपुर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का नियोजन करने की बात कही ।

धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली धर्मप्रेमी महिलाओं की बैठक !

नगर के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली धर्मप्रेमी महिलाओं की एकत्रित बैठक हुई । उन्होंने राष्ट्र एवं धर्मरक्षा के कार्य में समय देना ही होगा, यह मत व्यक्त किया । किलों का संवर्धन और हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात रोकने हेतु हिन्दुओं को क्या प्रयास करने चाहिएं, इस विषय पर विचारविमर्श हुआ ।

नगर के प्रसिद्ध उद्यमी श्री. नरेंद्र फिरोदिया से अनौपचारिक भेंट !

श्री. नरेंद्र फिरोदिया (मध्य में) को पंचांग भेंट करते हुए सुनील घनवट (बाईं ओर) और दाहिनी ओर श्री. संतोष गवळी

नगर के प्रसिद्ध उद्यमी तथा नगर साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री. नरेंद्र फिरोदिया से अनौपचारिक भेंट हुई । इस भेंट में अनेक विषयों पर विचारविमर्श हुआ । श्री. सुनील घनवट ने उन्हें गोवा में होनेवाले दसवें अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का निमंत्रण दिया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *