राजस्थान के कोटा जिले में उपद्रवी तत्वों द्वारा मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा पर ऊर्दू में पर्ची चिपकाने का मामला सामने आया है। मामला जिले के इटावा गांव का है। जहां आयाना में तालाब की पाल पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के बाहर स्थित हनुमानजी की मूर्ति पर अज्ञात व्यक्ति उर्दू में लिखी पर्ची चिपका गए हैं। जब सुबह लोग दर्शन करने गए तो उन्हें यह पर्ची दिखाई दी। बाद में लोगों ने मामले की सूचना हिंदू संगठनों को दी। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर जमा हुए। इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
After demolition of 300 year old temple, now Sticker written in urdu posted on Hanuman Ji idol in Kota Rajasthan. pic.twitter.com/vaIwD8eh8j
— Hate watch (@HateWatch_India) April 24, 2022
वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद इटावा डीएसपी राजेश मलिक सहित क्षेत्र से अतिरिक्त जाप्ता अयाना में तैनात कर दिया है। गांव में हालांकि शांति है तथा पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि कोई व्यक्ति देर रात में यह पर्ची चिपका कर गया है। वहीं, लोगों का मानना है कि जानबूझकर धार्मिक भावना भड़काने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है।
स्रोत : इंडिया डॉट कॉम