असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार (25 अप्रैल 2022 ) को बांग्लादेश के आतंकवादी समूह अंसार-उल बांग्ला टीम (ABT) के कई मॉड्यूल पर नकेल कसने के लिए असम पुलिस की सराहना की। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि, असम पुलिस ने अब तक संगठन से कुल 16 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ABT एक इस्लामी आतंकी संगठन है, जिसका भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) में अल कायदा से संबंध है। हालांकि यह 2007 में बांग्लादेश में जमातुल मुस्लेमिन के रूप में उभरा, लेकिन समूह ने 2013 में खुद को एबीटी के रूप में पेश किया।
In a long-drawn Operation @assampolice has cracked down on several modules of Ansarul Bangla Team /
Al-Qaida Indian Subcontinent in Assam . It’s a huge intelligence success and a true example of courage and dedication of Assam Police. Total Arrests so far -16— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 25, 2022
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “लंबे समय से चले आ रहे अभियान में असम पुलिस ने अंसारुल बांग्ला टीम/अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप के कई मॉड्यूल पर कार्रवाई की है। यह एक बड़ी खुफिया सफलता है और असम पुलिस के साहस और समर्पण का एक सच्चा उदाहरण है। अब तक कुल 16 गिरफ्तारियां हुई हैं।”
18 अप्रैल को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने विश्वास जताते हुए कहा था कि, उनके राज्य में जिहादी जाल समाप्त हो जाएगा। सरमा ने कहा था, “जिहादियों के बारे में जानकारी मिली है और हम इस पर काम कर रहे हैं। हमें केंद्र से खुफिया जानकारी मिल रही है। जिहादी नेटवर्क को खत्म कर दिया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को असम के बारपेटा जिले में पुलिस ने अल कायदा से जुड़े बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया। सभी छह पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये सभी असम के बारपेटा जिले के निवासी हैं।
स्रोत : Opindia