नई दिल्ली – स्वरूप नगर क्षेत्र में दोस्त की निर्मम हत्या की वारदात में शामिल फरार आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान डाकघर बसंत पुर जिला सीवान, बिहार मो. आलम के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से वारदात में उपयोग पाईप भी जब्त कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त ब्रिजेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि, बीते शनिवार सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर स्वरूप नगर पुलिस को कृष्णा वाटिका गली नंबर-8 भट्टा रोड सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि, किसी ने यहां पर एक 28-30 साल के एक लडके को मार के डाला है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एक व्यक्ति का शव पडा था। जिसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान आसपास के लोगों ने राकेश के रूप में की। इंस्पेक्टर चंद्र शेखर, एसआई राम अवतार, हेड कांस्टेबल प्रदीप, मोहित कांस्टेबल अनुज और अनिल को आरोपियों को पकडने का जिम्मा सौंपा गया।
मोहम्मद आलम ने राकेश की लोहे की रोड से पीट पीट कर हत्या कर दी।
दिल्ली के स्वरूप नगर में मोहम्मद आलम ने दोस्ती का ही खून कर दिया आलम और राकेश आपस में दोस्त थे लेकिन रात को किसी बात पर झगड़ा हुआ और आलम ने पीट पीट कर हत्या कर दी।
दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद आलम को गिरफ़्तार कर लिया। pic.twitter.com/7qke6YO0rs
— रणबीर सिंह नेगी (@RanveerNegi19) April 25, 2022
पुलिस टीम ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और अपने हयूमैन सॉर्से की सहायता ली। शुरूआती जांच में पता चला कि मृतक राकेश को आखिरी बार उसके दोस्त आलम के साथ देखा गया था, जबकि दोनों ( राकेश और आलम ) पैसे से संबंधित मामले पर बहस कर रहे थे। वारदात के बाद आलम इलाके में नहीं दिखाई दिया। उसके कई संदिगध ठिकानों पर छापेमारी की गई। पता चला कि दोनों फुटपाथ पर ही सोया करते थे। आलम के पास कोई फोन नहीं था, उसकी कोई फोटो आदी भी नहीं थी, जिससे उसकी पहचान हो पाती।
इस संबंध में कई टेंट हाउसों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, मेट्रो स्टेशनों पर लगातार तलाशी अभियान चलाया गया और इस बात की पूरी सम्भावना थी कि आरोपी आवारा है और वह अपराध को अंजाम देने के बाद अपने मूल स्थान सिवान, बिहार भाग सकता था। इस बीच एक पुख्ता सूचना पर आरोपी मो. आलम को बादली मेट्रो स्टेशन के पास छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के बाद दिल्ली से बिहार भागने की कोशिश में था।
आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह बीती रात में मृतक राकेश के साथ वाटिका में मौजूद था। जहाँ दोनों शराब का सेवन कर रहे थे और पैसों से जुड़े मामले को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। जो कुछ देर झगड़े के बाद आलम ने लोहे की पाइप उठाई और राकेश के चेहरे और सिर पर तेजी से कई ताबड़तोड़ वार किये और वह वहां से भाग गया था।
स्रोत : नवोदय टाइम्स