राजू बनकर इमरान ने की थी हिन्दू युवती से शादी
ग्वालियर – मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के जंगीपुरा में लव जिहाद के आरोपित इमरान के घर पर सोमवार को प्रशासन का हथौड़ा चला। दरअसल, उसका घर संकरी गली में था और वहां बुलडोजर नहीं जा सका था। इमरान और उसके परिवार ने ग्वालियर की नवग्रह कालोनी गोल पहाडि़या निवासी 26 वर्षीय हिंदू युवती को सात माह तक बंधक बनाकर रखा था। इनके चंगुल से मुक्त होने के बाद शनिवार को युवती बड़ी बहन के साथ महिला थाने पहुंची।
#LoveJihadCaseInGwalior | ग्वालियर लव जिहाद के मामले पर प्रशासन सख्त, आरोपी के मकान पर चला हथौड़ा, धर्म बदलकर रचाई थी शादी#MadhyaPradesh #LoveJihad #Gwalior pic.twitter.com/My3AAcLPOk
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) April 26, 2022
बंधक बनाकर रखा, निकाह कराया
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि, इमरान राजू जाटव बनकर उससे मिला और शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से उससे शादी की थी। बाद में उसके मुस्लिम होने का पता चला तो उसने इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया। मौलाना ओसामा ने इस्लाम कबूल कराने के बाद उसका इमरान के साथ निकाह कराया।
मौलाना और देवरों ने किया दुष्कर्म
उसी रात मौलाना ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। निकाह के बाद से यह लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। सास की मौजूदगी में दो देवरों पुन्नी व अमन ने भी युवती से दुष्कर्म किया। इसके साथ ही सास सुग्गा बेगम के साथ आए दो लोगों ने भी उसके साथ गलत काम किया।
महिला थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, दुष्कर्म व बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है। डबरा पुलिस ने मुख्य आरोपित इमरान और उसकी मां सुग्गा बेगम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमन और पुन्नी अभी फरार चल रहे हैं।
सोमवार को एसडीएम प्रदीप शर्मा और एसडीओपी विवेक शर्मा की मौजूदगी में इमरान के घर पर हथौड़ा चलाने की कार्रवाई हुई। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था। उधर, लव जिहाद की पीड़िता सोमवार को ग्वालियर एसएसपी आफिस पहुंची और आरोपितों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की।
एसएसपी अमित सांघी ने पीडि़ता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और पूरा मामला महिला थाना पुलिस को सौंप दिया। इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद ने शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डबरा पुलिस थाने पर प्रदर्शन भी किया।
स्रोत : जागरण