सनातन संस्था में उच्चशिक्षित लोग सर्वस्व त्याग कर सनातन धर्म के उत्थान के लिए सेवारत हैं ! – सतीश महाना, विधानसभा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश
लक्ष्मणपुरी : सनातन संस्था सनातन धर्म के लिए निस्वार्थभाव से अखंड कार्यरत है । सनातन संस्था में अनेक उच्चशिक्षित, साथ ही डॉक्टर, अधिवक्ता, अभियंता आदि लोग अपना सर्वस्व त्यागकर सनातन धर्म के उत्थान के लिए सेवारत हैं, ऐसे गौरवोद्गार उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष श्री. सतीश महाना ने व्यक्त किए । सनातन संस्था की साधिका श्रीमती प्राची जुवेकर ने श्री. महाना से भेंट की, तब उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत पू. नीलेश सिंगबाळजी और हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी (आध्यात्मिक स्तर ६३ प्रतिशत) भी उपस्थित थे । इस अवसर पर सभी ने श्री. महाना को शुभकामनाएं दीं । पू. नीलेश सिंगबाळजी ने श्री. महाना को श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट की, तो श्रीमती प्राची जुवेकर ने श्री. महाना को सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथ भेंट किया । इस समय श्री. महाना ने उनके द्वारा गोवा के सनातन आश्रम के किए गए अवलोकन के समय उन्हें प्राप्त विशेषतापूर्ण अनुभव बताए ।