Menu Close

वर्ल्ड हिंदू सम्मिटमें हिंदू जनजागृति समितिके पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेको निंमत्रण !

वैशाख शुक्ल ११​, कलियुग वर्ष ५११५

इंडोनेशियामें वर्ल्ड हिंदू सम्मिटका आयोजन

 


मुंबई : इंडोनेशियामें १३ से १७ जून २०१३ इस कालावधिमें वर्ल्ड​ हिंदू सम्मिटका आयोजन किया गया हैउसके लिए हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक तथा सनातनके पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेको निमंत्रित किया गया हैठाणेमें होनेवाले विश्व हिंदू समन्वय विचार नामक  संस्थाके अधिवक्ता राजेश मुधोळकर भी इस परिषदके लिए उपस्थित रहेंगे । 
डेनपासर बाली इस स्थानपर होनेवाले इस परिषदके लिए इंडोनेशियाके बाली राज्यशासन, इंडोनेशिया हिंदू धर्म परिषद, बाली ग्रामीण संस्कृति परिषद, गुरुकुल परिषद, इंडोनेशिया आश्रम परिषद आदि संगठन आयोजकके रूपमें कार्यरत हैं । १५ जून २०१३ को बाली कला महोत्सवके अनावरणके अवसरपर इंडोनेशियाके राष्ट्रपतिकी उपस्थितिमें विश्व हिंदू परिषदकी स्थापन की जाएगी । 

विश्व स्तरपर हिंदू संगठन स्थापित करनेकी रूपरेखा निश्चित की जाएगी

पांच दिनोंतक चलनेवाले वर्ल्ड​ हिंदू सम्मिटके लिए पूरे विश्वके हिंदू संगठनोंको आमंत्रित किया गया हैविश्व हिंदू परिषदके इस आगामी कार्यक्रमके आयोजनके विषयमें सामूहिकरूपसे विचारमंथन किया जाएगा । साथ ही धर्मपरिवर्तन, अन्य धर्मियोंका आतंकवाद इन विषयोंकी ओर देखनेका दृष्टिकोण, आयुर्वेद तथा पर्यावरण आदि महत्त्वपूर्ण विषयोंपर चर्चासत्रोंका आयोजन किया गया है । 

पिछले वर्ष विश्व हिंदू परिषदमें किए गए कुछ महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव !

पिछले वर्षसे १२ जून २०१२ इस कालावधिमें यहां पहली वर्ल्ड​ हिंदू सम्मिट आयोजित की गई थीउस समय निम्नलिखित प्रस्ताव सम्मत किए गए थे । 

  • हिंदू धर्ममें विद्यमान सत्यम् शिवम् सुंदरम् इस संस्कृतिका विश्व स्तरपर प्रसारण करना 

  • हिंदू धर्मशास्त्रमें विद्यमान मानवीयमूल्यका महत्त्व विश्व स्तरपर  गले उतारना

  • विश्व हिंदू परिषदकी स्थापना करना । (इसी दृष्टिकोणसे इस वर्षके वर्ल्ड​ हिंदू सम्मिटमें विश्व हिंदू परिषदकी स्थापना हो रही है । )

हिंदू जनजागृति समितिका कार्य विश्व स्तरपर पंजीकृत किया जाएगा !

इस परिषदमें हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे ‘विश्वकल्याणार्थ हिंदू धर्मसंस्कृतिका प्रसार’ इस विषयपर उपस्थित व्यक्तियोंको संबोधित करेंगेआजतक हिंदू जनजागृति समिति केवल भारतभरमें हिंदुओंका संगठन करनेकी दृष्टिसे कार्यरत थी; किंतु अब वर्ल्ड​ हिंदू सम्मिटमें सम्मिलित होनेके कारण समितिद्वारा हिंदुओंके विश्व संगठनकी दृष्टिसे भी प्रयास आरंभ होंगे । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *