वाराणसी की आध्यात्मिक यात्रा के लिए भारत आए है ड्वाइट हावर्ड
अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी ड्वाइट डेविड हावर्ड शांति की खोज में काशी यात्रा करने पहुंचे। काशी में उन्होंने जीवनदायिनी गंगा के किनारे दुनियाभर में शांति और सुकून के लिए प्रार्थना की। वहां पहुंचकर उन्होंने जाना कि, उत्तरवाहिनी गंगा के किनारे बसी बाबा विश्वनाथ की काशी को मोक्ष की नगरी क्यों कहा जाता है, यहां चौबीस घंटे शवदाह क्यों होते हैं, भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश काशी के सारनाथ में ही क्यों दिया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी समझा कि, अनादि काल से काशी अविनाशी क्यों कही जाती रही है। वह काशी भ्रमण के बाद वह यहां के जीवन दर्शन और आध्यात्म से अभिभूत नजर आए। उन्होंने दशाश्वमेध घाट की जग विख्यात गंगा आरती देखी और वहीं अपने माथे पर त्रिपुंड भी लगवाया।
World-renowned basketball player and NBA champion @DwightHoward traveled to #Varanasi. He enjoyed witnessing the transcendental Ganga Aarti and shared his experience on his visit to this ancient city of spirituality & culture. #UPNahiDekhaTohIndiaNahiDekha https://t.co/7CLag9PIa5
— UP Tourism (@uptourismgov) April 27, 2022
NBA के इस प्रसिद्ध खिलाडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, वाराणसी में पहुंचकर एक बेहतरीन शांति का एहसास हुआ है। ये एक आध्यात्मिक सफर है, जो आपकी अंतरात्मा को छूता है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शहर का शानदार ट्रांसफोर्मेशन करने के लिए बधाई ।