सभी हिन्दुओं को जातिभेद भूलकर एकजुट होना चाहिए ! – श्रीनिवास रेड्डी, भारतीय किसान संघ
बेंगलुरू (कर्नाटक) : आज के समय में हिन्दू धर्म पर अनेक आघात हो रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए हम सभी हिन्दुओं को जातिभेद भूलकर एकजुट होना चाहिए । हमारी भारतीय परंपराओं में अतिथि सत्कार और गुरुकुल पद्धति जैसे अनेक सदाचार हैं; परंतु आज के समय में विद्यालयों-महाविद्यालयों में छात्राओं को हिन्दू संस्कृति के अनुसार आचरण करने, उदा. कुमकुम, कंगन आदि धारण करने की अनुमति नहीं है । अपने बच्चों को संस्कारित बनाना हमारा ही उत्तरदायित्व है, ऐसा प्रतिपादन भारतीय किसान संघ के श्री. श्रीनिवास रेड्डी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति के अनुसार बोम्मसंद्रा में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया था, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । हिन्दुओं ने इस सभा का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर किया ।
आज के समय में देश में हिन्दुओं का अपना अस्तित्व ढूंढने की स्थिति आ गई है ! : अधिवक्ता पटापट प्रकाश, अध्यक्ष, आनेकल अधिवक्ता संघ
अनेक जातियोंवाले हमारे देश की विविधता हमें जान लेनी चाहिए । आज के समय में हिन्दुओं को अपने ही देश में अपना अस्तित्व ढूंढने की स्थिति आई है । हमारे हृदय से ‘हम सभी एक है’ का भाव उछलना चाहिए, तभी जाकर हम समानता और भ्रातृभाव से हम देश को खडा कर सकते हैं ।
हिन्दुओं को संगठित होकर हिन्दू धर्मरक्षा हेतु प्रयास करने चाहिएं ! – मोहन गौडा, राज्य प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
हमारे देश के इतिहास को देखा जाए, तो मुघलों के आक्रमणों के समय छत्रपति शिवाजी महाराज ने सैनिकों को संगठित कर हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की । दक्षिण भारत में हरिहर बुक्क ने हिन्दू धर्म की रक्षा की । हम सभी को उसी के अनुसार प्रयास करने हैं ।