बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई इफ्तार पार्टी के पश्चात हुई आपत्तिजनक घटनाओं की गहन जांच हो !
वाराणसी – बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई इफ्तार पार्टी के पश्चात कुछ दीवारों पर ‘ब्राह्मणों की कब्र खुदेगी, बीएचयू की धरती पर ।’ तथा ‘कश्मीर तो झांकी है, पूरा भारत बाकी है ।’ आदी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर ब्राह्मणों की हत्या का संदेश दिया गया है । अब तक ‘वामपंथी’ तथा ‘टुकडे-टुकडे गैंग’ द्वारा ‘जेएनयू‘, ‘जामिया-मिलिया विश्वविद्यालय’ आदि जगह भड़काऊ बयानबाजी, नारेबाजी की जाती थी । अब यह बीएचयू तक पहुंच गई है । यह राज्य की सुरक्षा के दृष्टि से बहुत ही गंभीर विषय है । योगी सरकार तथा महामहिम राज्यपाल जी से हमारी मांग है की शासन द्वारा इसकी गहन एवं तत्काल जांच होनी चाहिए । इसके पीछे कौन सूत्रधार है ? किसने यह षड्यंत्र रचा है ? इफ्तार पार्टी का इस प्रकरण से कुछ संबंध है क्या ? इस की पूरी गहन जांच करके दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, ऐसे हिन्दू जनजागृति समिति ने कहा है ।
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई इफ्तार पार्टी के पश्चात हुई आपत्तिजनक घटनाओं की गहन जाँच हो !
बीएचयू में इफ्तार पार्टी के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया जाए । – हिन्दू जनजागृति समिति@bhupro @HinduJagrutiOrg @JagranNews @ANI pic.twitter.com/BHEBqarytM
— Vishwanath Kulkarni (@vishwanathkul) April 29, 2022
इस पूर्व श्रीरामनवमी, श्रीहनुमान जयंती तथा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर देशभर में अनेक राज्यों में हिन्दुओं की शोभायात्रा पर पथराव, गोलीबारी, हिंदुओं की दुकानों में लूटपाट, हिन्दुओं की हत्या आदि कर दंगा भड़काने का प्रयास किया गया । मात्र उत्तर प्रदेश शांत रहा । इस कारण तो उत्तर प्रदेश की शांति को भंग करने का प्रयास कर योगी सरकार पर उंगली उठाने यह प्रयास तो नहीं ? जब कभी सरकारी शिक्षण संस्थाओं में हिन्दू त्योहार मनाने की बात आती है या श्रीमद्भगवतगीता पढाने का विषय आता है तब उसे शिक्षा का भगवाकरण कहकर तीव्र विरोध किया जाता है ।
अत: हमारी मांग है कि इस के आगे बीएचयू में आगे से इफ्तार पार्टी के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया जाए ।