Menu Close

महाराष्ट्र : कहासुनी के बाद जिहादी मो. अंसारी ने की हिन्दू प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या

शव को बोरी में भर नदी में फेंका

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अंसारी को दबोचा

मुंबई – महाराष्ट्र के गोरेगांव (पश्चिम) के प्रेम नगर में बेकरी चलाने वाले 23 वर्षीय जिहादी को एक 18 वर्षीय हिन्दू लडकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लडकी का शव गुरुवार को वर्सोवा बीच पर मिला था। पुलिस ने बताया कि, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद आरोपी मोहम्मद अंसारी ने मृतक सोनम शुक्ला का गला घोंट दिया। उसके बाद शव को एक बोरे में भरकर एक नदी में फेंक दिया। पूछताछ के दौरान अंसारी ने कबूल किया कि उसने ही सोनम की हत्या की है। घटना के समय उसके माता-पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे।

अंसारी ने कहा कि, उसने केबल के तार से पहले तो सोनम का गला घोंटा और बाद में हाथ और पैर बांधकर उसके शरीर को एक बोरे में भर दिया। इसके बाद वह अपने स्कूटर से एक नदी के पास गया, जहां उसने शव को फेंक दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के जरिए टीम ने अंसारी के बारे में जानकारी हासिल की और उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने कुबूल किया कि वह सोनम को जानता था और बाद में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।

वर्सोवा समुद्री तट पर मिला शव

बता दें कि वर्सोवा के समुद्री तट पर गुरुवार शाम को पुलिस को सोनम शुक्ला का शव मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीसीपी (जोन IX) मंजूनाथ सिंगे ने वर्सोवा के वरिष्ठ निरीक्षक सिराज इनामदार, निरीक्षक कौस्तुभ मितबावकर और डिटेक्शन स्टाफ की टीम को जांच का निर्देश दिया। टीम ने पीड़िता के माता-पिता के बारे में जानकारी एकत्र की, जिन्होंने 25 अप्रैल को लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। टीम को पता चला कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।

माता-पिता ने शिकायत की

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 25 अप्रैल को पीड़िता शाम 4 बजे ट्यूशन क्लास के लिए गई, लेकिन वह कक्षा में नहीं पहुंची। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि लड़की घर से निकलकर पड़ोस में अपने दोस्त (लडकी) के घर गई थी और रात करीब 9 बजे उसके घर से वापस लौटी। रात 11 बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था। इसके बाद उसके माता-पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की।

पिता ने शव की पहचान की

सोनम के पिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘रात साढ़े नौ बजे तक जब सोनम घर नहीं लौटी, तो मैंने उसे फोन किया और उसके बारे में पूछताछ की। मेरी बेटी ने मुझसे कहा कि वह कुछ समय में घर पहुंच जाएगी। वह अपने दोस्त के घर पर है, लेकिन जब वह रात 11।30 बजे तक नहीं पहुंची, तो मुझे चिंता हुई और मैंने फिर से उसे कॉल करने की कोशिश की। इस बार उसका मोबाइल बंद था। बाद में पता चला कि मेरी बेटी की मौत हो गई है।’

स्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *