देहरादून : उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि, भविष्य में विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में वेद, उपनिषद व गीता को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
Dhami govt in Uttarakhand is on a firm footing when it comes to education. Schools in Uttarakhand will teach Ved, Upanishad and Gita. Great initiative @OfficeofDhami !!!@narendramodi pic.twitter.com/xOqmU3yFro
— योगी अरविन्द ?? (@yogi_arwind) May 1, 2022
शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने शनिवार को उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दून विवि सभागार में आयोजित परीक्षा पर्व-चार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को समझाना होगा कि, परीक्षा एक उत्सव है, लिहाजा किसी भी परीक्षा को एक पर्व की तरह लिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर’ चर्चा कार्यक्रम के चलते लाखों बच्चों का मनोबल बढा है। उन्होंने यह बात ज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में की ।