धर्मांधों की भीड ने वाहनों में की तोडफोड
पथराव में डीसीपी समेत कई घायल, इंटरनेट बंद
राजस्थान के जोधपुर में अक्षय तृतीय से पहले सोमवार देर रात दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और उनके बीच झड़प हो गई। जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर दो गुटों में स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद धर्मांधों की भीड आक्रमक हो गई और पत्थरबाजी पर उतर आई । इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं ।
घटना की सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और तुरंत भीड को वहां से खदेड दिया। इसके साथ ही जहां विवाद हुआ था उस चौराहे को बंद कर दिया। इस दौरान भीड़ को खदेड़ने में लगी पुलिस पर भी धर्मांधों की भीड ने पथराव किया गया। इसमें 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें 2 एसएचओ और 2 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
राजस्थान – जोधपुर जालोरी गेट क्षेत्र में भीड़ द्वारा हंगामा के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।@ashokgehlot51 @RajCMO https://t.co/xb3wmaML1X pic.twitter.com/Rs8elreXaZ
— Gaurav Singh (@gauravsingh1307) May 3, 2022
अभी संपूर्ण शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द के साथ लोगों से त्योहार मनाने की अपील की है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
दरअसल, जोधपुर में इन दिनों तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव चल रहा है और उसी कडी में जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर स्वर्गीय बालमुकंद की बिस्सा के चौराहे पर भगवा ध्वज फहराए हुए थे, जिसको लेकर प्रशासन ने ब्राह्मण समाज से अनुरोध कर सोमवार को दोपहर में भगवा ध्वज उतरवा लिए थे, लेकिन रात होते-होते अल्पसंख्यक लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा पर चढकर इस्लामिक ध्वज लगाकर उनके चेहरे को टेप से ढक दिया था।
What a sad state they have made to my city..
Surely it's not a festive of brotherhood, all failure by administration & the government !!#Jodhpur pic.twitter.com/pQmuZVPqYs
— Bhavendra Kaliya ?? (@bhavendra_singh) May 3, 2022
इस बात को लेकर स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा के रिश्तेदार और अन्य लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से इस्लामिक ध्वजा उतारने को बोला तभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठनों के लोगों पर हमला कर दिया और बुरी तरह से उन्हें पीटा, जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोग बचने के लिए पास स्थित पुलिस चौकी में पहुंचे। लेकिन, अल्पसंख्यकों की भीड ने पुलिस चौकी में ही तोडफोड कर दी और हिंदू संगठनों के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस सारे घटनाक्रम के दौरान हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन भीड इतनी ज्यादा थी कि पुलिस उनके आगे बेबस नजर आई।
भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर भी किया पथराव
बिना किसी उच्च अधिकारी के आदेश के उदय मंदिर थाना अधिकारी अमित सिहाग ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और कई पत्रकारों को भी निशाना बनाकर पीटा गया। लाठीचार्ज के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी सैकड़ों की संख्या में जालौरी गेट चौराहे की तरफ बढ़े और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्हें रास्ते में जो भी मिला उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिसके बाद स्थिति थोड़ी शांत हुई। इसके बाद अल्पसंख्यक वर्ग के काजी साहब ने लोगों को समझाकर मामला सुलझाने का प्रयास किया।
जोधपुर में आज नमाज के बाद फिर हिंसक झडप, विधायक के घर के बाहर जलाई गई गाडियां, पुलिस पर पथराव
#JodhpurViolence | ''कबूतरों के चौक'' इलाके में हंगामा शुरू, भीड़ ने जालोरी गेट के आस-पास गाड़ियों में की तोड़फोड़#StonePelting #Eid2022 #JaloriGate #Jodhpur pic.twitter.com/HgSeye2Kzp
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) May 3, 2022
राजस्थान के जोधपुर में देर रात हुई हिंसा के बाद मंगलवार सुबह ईद के मौके पर नमाज के बाद फिर से धर्मांधों की भीड ने पुलिस पर पथराव किया। उपद्रवियों ने एटीएम में तोडफोड की है। कई दुकानों में लूटपाट की गई। वहीं 15 से 20 गाड़ियों के शीशे तोड दिए। पुलिस पर किए आक्रमण में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।