Menu Close

जोधपुर : इस्लामिक झंडा हटाने को कहनेपर हिन्दुओंपर आक्रमण, धर्मांधों की भीड का पुलिस पर पथराव

धर्मांधों की भीड ने वाहनों में की तोडफोड

पथराव में डीसीपी समेत कई घायल, इंटरनेट बंद

राजस्थान के जोधपुर में अक्षय तृतीय से पहले सोमवार देर रात दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और उनके बीच झड़प हो गई। जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर दो गुटों में स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद धर्मांधों की भीड आक्रमक हो गई और पत्थरबाजी पर उतर आई । इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं ।

घटना की सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और तुरंत भीड को वहां से खदेड दिया। इसके साथ ही जहां विवाद हुआ था उस चौराहे को बंद कर दिया। इस दौरान भीड़ को खदेड़ने में लगी पुलिस पर भी धर्मांधों की भीड ने पथराव किया गया। इसमें 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें 2 एसएचओ और 2 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

अभी संपूर्ण शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द के साथ लोगों से त्योहार मनाने की अपील की है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।

दरअसल, जोधपुर में इन दिनों तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव चल रहा है और उसी कडी में जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर स्वर्गीय बालमुकंद की बिस्सा के चौराहे पर भगवा ध्वज फहराए हुए थे, जिसको लेकर प्रशासन ने ब्राह्मण समाज से अनुरोध कर सोमवार को दोपहर में भगवा ध्वज उतरवा लिए थे, लेकिन रात होते-होते अल्पसंख्यक लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा पर चढकर इस्लामिक ध्वज लगाकर उनके चेहरे को टेप से ढक दिया था।

इस बात को लेकर स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा के रिश्तेदार और अन्य लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से इस्लामिक ध्वजा उतारने को बोला तभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठनों के लोगों पर हमला कर दिया और बुरी तरह से उन्हें पीटा, जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोग बचने के लिए पास स्थित पुलिस चौकी में पहुंचे। लेकिन, अल्पसंख्यकों की भीड ने पुलिस चौकी में ही तोडफोड कर दी और हिंदू संगठनों के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस सारे घटनाक्रम के दौरान हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन भीड इतनी ज्यादा थी कि पुलिस उनके आगे बेबस नजर आई।

भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर भी किया पथराव

बिना किसी उच्च अधिकारी के आदेश के उदय मंदिर थाना अधिकारी अमित सिहाग ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और कई पत्रकारों को भी निशाना बनाकर पीटा गया। लाठीचार्ज के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी सैकड़ों की संख्या में जालौरी गेट चौराहे की तरफ बढ़े और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्हें रास्ते में जो भी मिला उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिसके बाद स्थिति थोड़ी शांत हुई। इसके बाद अल्पसंख्यक वर्ग के काजी साहब ने लोगों को समझाकर मामला सुलझाने का प्रयास किया।

जोधपुर में आज नमाज के बाद फिर हिंसक झडप, विधायक के घर के बाहर जलाई गई गाडियां, पुलिस पर पथराव

राजस्थान के जोधपुर में देर रात हुई हिंसा के बाद मंगलवार सुबह ईद के मौके पर नमाज के बाद फिर से धर्मांधों की भीड ने पुलिस पर पथराव किया।  उपद्रवियों ने एटीएम में तोडफोड की है। कई दुकानों में लूटपाट की गई। वहीं 15 से 20 गाड़ियों के शीशे तोड दिए। पुलिस पर किए आक्रमण में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *