बरेली – नाम कासिम, फिर भी हाथ में वह कलावा बांधता और माथे पर तिलक लगाता। पहचान छिपाकर शातिर कासिम ने खुद को राहुल बताकर नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। पहचान उजागर हो गई तो आरोपित छात्रा पर निकाह का दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा और घर में घुसकर उसे खींचकर ले जाने लगा। आरोपिता ने छात्रा समेत परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपित व उसके पांच साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर बारादरी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
बारादरी निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा ने बताया कि, दो साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उसने अपना नाम राहुल बताया। वह जब भी मिलता तो उसके माथे पर तिलक होता और वह अपना नाम राहुल बताता था। दोनों में फोन पर बातचीत होते-होते प्यार हो गया। इसी बीच राहुल बने कासिम ने उससे शादी की इच्छा जताई। छात्रा का आरोप है कि एक दिन उसने बहाने से बुलाया और झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
Grooming Jihad: Kasim turns Rahul to trap minor Hindu girl, arrested for kidnap attempt: Bareilly, U.P.
A shocking incident of Grooming Jihad is reported from Bareilly district of Uttar Pradesh where a minor girl was rescued from an abduction attempt by a man called Kasim
— Naren Mukherjee ?? (@narendra52) May 2, 2022
इस दौरान उसने उसकी वीडियो भी बना ली। उसके बाद वह अक्सर उसे जल्द शादी करने की बात कहकर अपनी हवस का शिकार बनाता। कुछ दिन पहले आरोपी की पोल खुली तो पता चला कि आरोपी का नाम राहुल नहीं बल्कि कासिम है और वह बारादरी के पुराना शहर का रहने वाला है। इसके बाद उसने आरोपी से दूरी बनाई तो उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन अपने पास बुलाने का प्रयास किया। जब उसने आने से मना कर दिया तो आरोपी अपने दोस्तों के साथ गुरुवार रात उसके घर में घुसकर जबरन अगवा करने का प्रयास किया।
चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने कासिम को दबोचा और पिटाई की तो उसके साथी उसे छोड़कर भाग निकले। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी तो किशोरी ने आपबीती बजाई। इसके बाद मोहल्ले के लोग और परिजन आरोपी कासिम को पकड़कर बारादरी थाने लेकर गए। जहां छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने जब्त किया मोबाइल, पॉक्सो में हुआ मुकदमा
मामले की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को हुई तो उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। छात्रा और उसके बीच दो साल से बातचीत के साथ ही वॉट्सऐप चैट चल रही थी। फिलहाल आरोपी कासिम को जेल भेजा जा रहा है।