Update
हैद्राबाद – नागराजू हत्या के मामले में पुलिस उपायुक्त सुनप्रीत सिंह ने कहा कि, वे मामले को फास्ट ट्रैक न्यायालय में चलाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने शुक्रवार को नागराजू की हत्या पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को राज्य सरकार और डीजीपी को नोटिस भेजकर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने कहा कि, कानून के किसी डर के बिना सार्वजनिक दृष्टि से इस तरह के जघन्य अपराध ने अराजकता का संकेत दिया और मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। एनएचआरसी ने मुख्य सचिव से इस बारे में एक रिपोर्ट देने को कहा है कि क्या अंतरजातीय/अंतर-धार्मिक विवाह के मामलों में ऑनर किलिंग की ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार की कोई नीति है।
5 मई
हैद्राबाद : मुस्लिम लडकी से शादी करने पर हिंदू युवक की लडकी के भाईयों ने चाकू से गोदकर की हत्या
भाजपा ने पूछा सेकुलर चुप क्यों हैं ?
25 साल के नागराजू हैदराबाद के बिल्लापुरम में रहते थे। उन्होंने 23 साल की सैयद सुल्ताना (Syed Sultanan) से दो महीने पहले ही शादी की थी। 4 मई को चाकू गोदकर नागराजूू की हत्या कर दी गई। मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है। आरोप है कि, मुस्लिम लडकी के घर वालों ने युवक की हत्या करवाई है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा जांच की मांग कर रही है। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ये सभी लडकी के परिवार के हैं। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस वारदात के वीडियो बनाए व कुछ ने तस्वीरें लीं, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। ये इतनी वीभत्स हैं कि उन्हें शेयर नहीं किया जा सकता।
हैदराबाद में हिन्दू लड़के ने मुस्लिम लड़की से की शादी, लड़की के परिवार वालो ने बीच चौराहे पर की हत्या❗️
यही अगर उल्टा होता हो रंडी रोना रोने वालो का लाइन लग गया होता।#Hindufobia— Rahul Ghandy (@rahul_ghandy_) May 5, 2022
घटना 4 मई बुधवार रात करीब नौ बजे सरूरनगर तहसीलदार कार्यालय के पास हुई। पुलिस ने मृतक की पहचान नागराजू के रूप में की। जानकारी के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे और कथित तौर पर नागराजू को चाकू मारकर मौके से फरार हो गए थे। घटना कथित तौर पर एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुई थी और कई लोगों ने इस घटना को रिकॉर्ड किया, शव की तस्वीरें क्लिक कीं।
घटना के बाद, इलाके में तनाव पैदा हो गया है और नागराजू के परिवार ने नागराजू की हत्या में उसकी पत्नी का परिवार शामिल होने का दावा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नागराजू की कथित तौर पर पल्लवी (पूर्व में सैयद अश्रीन सुल्ताना Syed Sultanan) से 31 जनवरी को उसके परिवार की इच्छा के विरुद्ध शादी की गई थी। शादी के बाद सुल्ताना ने अपनी मर्जी से अपना नाम पल्लवी रख लिया था । नागराजू के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि उसके परिवार ने लडके की हत्या इसलिए की क्योंकि वे अलग-अलग धर्म के थे और उन्होंने उसके परिवार की मर्जी के बिना एक-दूसरे से शादी की थी। उन्होंने पुराने हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी।
हैदराबाद – युवक की चाक़ू मारकर हत्या, दूसरे धर्म की लड़की से की थी शादी | #BreakingNews #Crime #Hyderabad
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/eJb106izjf
— Zee News (@ZeeNews) May 5, 2022
पुलिस ने बताया कि, बुधवार को जब दोनों पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे, तभी सुल्ताना के भाइयों ने शहर के एलबी नगर इलाके में एक चौराहे पर लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में शख्स की मौत हो गई।
Re-run of Ankit Saxena case.. Nagaraju killed by family of his wife Syed Ashrin in Hyderabad because family of the wife could not tolerate she married a Hindu! THIS IS NOT HONOR KILLING – it’s a hate crime BUT the so called ISLAMOPHOBIA LOBBY /Not in my name Brigade is SILENT pic.twitter.com/0fLPy2izkR
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 5, 2022
भाजपा ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक रैली की। तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह ने हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस मुद्दे पर टिप्पणी की। पूनावाला ने कहा कि, यदि एक हिंदू पत्नी के मुस्लिम पति को उसके परिवार ने मार दिया होता तो हम जानते हैं कि अब तक क्या होगा! कांग्रेस, आप, टीएमसी, सपा इस्लामोफोबिया का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र पहुंच गए होंगे। लेकिन जब से हिंदू मारे गए हैं और हैदराबाद में – अपराध धर्मनिरपेक्ष है ? इसलिए धर्मनिरपेक्ष चुप।