विधानपरिषद में विषय उपस्थित करनेवाली शिवसेना की विधायक डॉ. मनीषा कायंदे का हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अभिनंदन !
मुंबई : शिवसेना की विधायक डॉ. मनीषा कायंदे द्वारा विधानपरिषद में उपस्थित किए गए प्रश्न का संज्ञान लेकर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में मद्यालयों और बार को देवताओं, राष्ट्रपुरुषों और किलों के नाम देने पर प्रतिबंध लगाने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया । देवताओं और राष्ट्रपुरुषों का अनादर टालने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से इस विषय में डॉ. मनीषा कायंदे को ज्ञापन प्रस्तुत किया था । इस विषय की गंभीरता को देखते हुए डॉ. मनीषा कायंदे ने विधानपरिषद में यह प्रश्न उठाया ।
इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. सतीश सोनार और श्री. प्रसाद मानकर ने डॉ. मनीषा कायंदे से मिलकर उनके प्रति आभार व्यक्त किए । इस अवसर पर डॉ. मनीषा कायंदे को अभिनंदनपत्र भी प्रदान किया गया । तब डॉ. मनीषा कायंदे ने इसी प्रकार के अन्य विषयों के संदर्भ में सूचित करने का अनुरोध किया ।
राज्य के गृह विभाग ने मद्यालयों अथवा बार को देवताओं, राष्ट्रपुरुषों और किलों के नाम दिए गए हों, तो उन्हें बदलने के लिए ३० जूनतक का समय दिया है । इस विषय में शासन की ओर से परिपत्रक निकाला गया है । डॉ. मनीषा कायंदे द्वारा उपस्थित किए गए इस प्रश्न के कारण भविष्य में देवताओं और राष्ट्रपुरुषों का होनेवाला अनादर रोका जा सकेगा ।