रायबरेली (उत्तर प्रदेश) : स्वतंत्रता के उपरांत भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित न किए जाने से राष्ट्र और धर्म की स्थिति दयनीय बन गई है । आज के समय में भारत में लव जिहाद, मंदिरों का सरकारीकरण, मंदिरों का भ्रष्टाचार जैसी अनेक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं । ऐसी अनेक समस्याओं के समाधान के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही एकमात्र उपाय है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी (६६ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त साधक) ने किया । यहां के सलवन तहसील के मिर्जापुर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया था । उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर समिति के लक्ष्मणपुरी के समन्वयक श्री. प्रशांत वैती ने आज के समय में हिन्दू संस्कृति का पालन और धर्माचरण करने से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो सकती है’, ऐसा प्रतिपादित किया ।
क्षणिकाएं
१. यह सभा बहुसंख्या में जहां अन्यपंथीय हैं, उस क्षेत्र में ली गई है । यहां हिन्दुओं पर बहुत अत्याचार हुए हैं । अन्य क्षेत्रों के हिन्दुओं को एकत्रित कर यहां सभा ली गई ।
२. यहां सर्वसम्मति से प्रत्येक शनिवार को धर्मशिक्षावर्ग लेना सुनिश्चित किया गया ।