Menu Close

‘आप’ के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 6 के खिलाफ दिल्ली दंगों को लेकर आरोप तय

ताहिर हुसैन षडयंत्रकारी ही नहीं, सक्रिय दंगाई भी था न्यायालय की बडी टिप्पणी

दिल्ली के निचली न्यायालय ने फरवरी 2020 को दिल्ली में हुए दंगों के मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 6 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और दंगा भडकाने जैसी धाराओं में आरोप तय किए हैं। ताहिर हुसैन समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करते हुए न्यायालय ने कहा कि, शुरूआती जांच में पता चलता है कि ताहिर हुसैन ना सिर्फ दंगा भडकाने की साजिश में शामिल थे अपितु दंगा करवाने में भी उनकी अहम भूमिका थी।

न्यायालय इस मामले पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि, शुरूआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उनसे यही लगता है कि ताहिर हुसैन ने हिन्दुओं पर हमले की साजिश रची। न्यायालय ने ये भी कहा कि, ताहिर हुसैन के घर पर पत्थर और बाकी हथियारों को जमा किया गया था।

पुलिस ने इस मामले में दर्ज चार्जशीट में कहा है कि, 2020 में दंगों के दौरान खजूरी स्थित आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पत्थर और बाकी हथियार होने के सबूत है। पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि ताहिर हुसैन हिन्दुओं पर हमला करने और दंगा भड़काने में शामिल थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *