पुणे : केडगांव के बाजार मैदान में १ मई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न हुई । इस सभा में १६० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे । ‘स्वतंत्रतावीर सावरकर युवा विचार मंच’ ने इस सभा के आयोजन में प्रधानता ली । इस सभा में समर्थ मंडल पुलिस भर्ती केंद्र के श्री. संदीप टेंगले और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नागेश जोशी ने प्रमुख वक्ता के रूप में मार्गदर्शन किया । सभा के आरंभ में शंखनाद और दीपप्रज्वलन हुआ । उसके उपरांत प्रा. प्रकाश देशमुख के धर्मकार्य में स्थित क्रियाशील सहभाग के कारण श्री. नागेश जोशी के हस्तों उन्हें सम्मानित किया गया । श्री. केतन पाटिल ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी दी । उसके उपरांत वक्ताओं का मार्गदर्शन हुआ । हिन्दू राष्ट्र की प्रतिज्ञा लेकर और श्लोक बोलकर सभा का समापन हुआ ।
इस सभा में मार्गदर्शन करते हुए श्री. संदीप टेंगले ने कहा, ‘‘भारत को गौरवशाली इतिहास प्राप्त है । भागवन में उल्लेखित अनेक सूत्रों से यह हमारे ध्यान में आता है कि उस समय उपलब्ध विज्ञान आज के विज्ञान से भी विकसित था । संत ज्ञानेश्वर ने बहुत ही अल्पायु में परमाणु के विषय में लिखा है । इसीसे संतों की महानता और प्रगल्भता ध्यान में आती है । धर्माचरण के कारण हमारा प्रत्यके कृत्य सात्त्विक बनता है । इसीलिए हम सभी आज से ही अपनी संस्कृति का अध्ययन करना आरंभ करेंगे ।’’