Menu Close

मदर तेरेसा ने छुपाए चर्च में होनेवाले गैरव्यवहार – डॉक्‍यूमेंट्री ने सामने लाया ‘काला सच’

ईसाई मिनशरी मदर टेरेसा पर एक नई डॉक्यूमेंट्री आई है। इस डॉक्यूमेंट्री में मदर टेरेसा पर उनके कुछ नजदीकी लोगों के हवाले से सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं। यह डॉक्यूमेंट्री स्काई डॉक्यूमेंट्रीज पर 9 मई को प्रसारित की जाएगी। जहां एक ओर मदर टेरेसा को एक दयालु और लोगों की मदद करने वाली समाजसेवी कहा जाता है, वहीं उन पर केवल धार्मिक उद्देश्य से काम करने और भारत में समाजसेवा की आड में धर्म परिवर्तन कराने के भी आरोप हैं।

‘मदर टेरेसा पर स्काई डॉक्यूमेंट्रीज की 3 पार्ट’ की नई सीरीज रिलीज की गई है । जिसका नाम ‘मदर टेरेसा: फॉर द लव ऑफ गॉड’ (Mother Teresa: For the Love of God) है। इस सीरीज में मदर टेरेसा के कुछ बेहद नजदीकी लोगों से बात की गई है जिन्होंने उनके साथ काम करते हुए बेहद बुरे अनुभवों का सामना किया है। मदर टेरेसा के कटु आलोचकों से बात करके इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए दुनियाभर में इस संत की जिंदगी को नए सिरे से बताने का प्रयास किया गया है।

‘गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, वेटिकन भेजती थीं पैसा’

डॉक्यूमेंट्री में मदर टेरेसा के साथ 20 साल तक काम कर चुकीं मैरी जॉनसन ने कहा, ‘मदर टेरेसा की आध्यात्मिकता क्रॉस पर लटके जीसस क्राइस्ट से जुड़ी हुई है। उन्हें लगता था कि, दुनिया में गरीबी एक अच्छी है क्योंकि ईसा मसीह दुनिया के पहले गरीब थे। यह बेहद मूर्खतापूर्ण बात है।’

इस डॉक्यूमेंट्री में मदर टेरेसा पर यह भी आरोप लगाया गया है कि, उन्होंने गरीबी दूर करने और लोगों की मदद करने से ज्यादा दुनियाभर से मिलने वाले फंड को सीधे वेटिकन सिटी के कैथलिक चर्च को ट्रांसफर किया था ।

‘यौन दुराचारियों को बचाने का किया काम’

वही मैरी जॉनसन का कहना है कि, मदर टेरेसा अपने जीवन के आखिरी दशक में बुढापे से जूझ रही थीं लेकिन तब भी वेटिकन सिटी ने उन्हें हर उस जगह भेजा जहां चर्च के पादरी बच्चों के यौन शोषण में संलिप्त पाए गए थे। ऐसा इसलिए किया गया ताकि चर्च में हो रहे घोटालों और दुराचार को दुनिया से छिपाया जा सके।

मैरी ने कहा, ‘मदर टेरेसा कहानियों को पलटने में माहिर थीं।’ मदर टेरेसा बच्चों के यौन शोषण के बारे में कितना जानती थीं, इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि, जब रेवेरंड डोनाल्ड मैकगायर पर बच्चों के यौन शोषण करने का शक किया गया तो उन्होंने अधिकारियों को लेटर लिखा और कहा कि, वे इस बात को छिपा लें और उन पर भरोसा करें। इसके बाद रेवेरंड ने अगले एक दशक तक सैकडों बच्चों का शोषण करने की खुली छूट दे दी।

स्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *