अमरावती : भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. लाधाराम नागवानी जब अमरावती भ्रमण पर थे, तब हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उनसे सद्भावना भेंट की गई । इस अवसर पर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. नीले टवलारे और श्रीमती अनुभूति टवलारे उनसे मिले ।
इस अवसर पर श्री. नागवानी ने कहा, ‘‘सेवा आप कर रहे हैं, तो आप को मुझे सम्मानित करने की आवश्यकता नहीं है । आज के समय में हिन्दू संगठन के लिए आपके जैसे युवा हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है । इससे ही हिन्दू राष्ट्र की शीघ्र स्थापना होगी ।’’ इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष श्री. तुलसी सेठिया, श्री. शैलेंद्र मेघावनी और श्रीमती रूमा बजाज उपस्थित थीं ।