Menu Close

मुस्लिमों का एकतरफा चित्रण बताकर सिंगापुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर लगाया प्रतिबंध

सिंगापुर : कश्मीर घाटी से 1990 के दशक में हिंदुओं के पलायन पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स पर सिंगापुर ने प्रतिबंध लगाया है । सिंगापुर ने इसके “अलग-अलग समुदायों के बीच शत्रूता उत्पन्न कराने की संभावना पर चिंता जताई” ।  इस फिल्म को सिंगापुर के फिल्म प्रमाणपत्र गाइडलाइन के अनुसार नहीं पाया गया । समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि, सिंगापुर फिल्म प्रमाणपत्र ने अपनी गाइडलाइन से परे इसका मूल्यांकन किया है ।

सिंगापुर सरकार ने एक विज्ञप्ति ने कहा, “इस फिल्म को उत्तेजक और मुस्लिमों के एक-तरफा चित्रण के साथ ही कश्मीर के संकट में हिंदुओं को सताए जाने के एक लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराने से प्रमाणपत्र देने से मना किया जाएगा ।’’

आगे कहा गया कि, “ऐसे चित्रण से अलग-अलग समुदायों में दुश्मनी होने की संभावना है, साथ ही इससे हमारे बहु-नस्लीय और बहु-धार्मिक समाज में सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द को खराब हो सकता है । सिंगापुर ने कहा कि. हमारी फिल्म प्रमाणपत्र गाइडलाइन के अनुसार, कोई भी सामग्री जो सिंगापुर में नस्लीय और धार्मिक समुदायों को बदनाम करने वाला हो, उसे प्रमाणपत्र नहीं दिया जाएगा।”

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस निर्णय का मजाक उडाया है । उन्होंने सिंगापुर सरकार का बयान साझा किया है । यह बयान न्यूज़ एशिया चैनल को दिया गया है, और लिखा है- “भारत सरकार की ओर से प्रमोट की गई फिल्म, कश्मीर फाइल्स को सिंगापुर ने बैन किया ।”

विवेक अग्निहोत्री ने भी जताया विरोध

विवेक अग्निहोत्री ने शशि थरूर को बेवकूफ कहते हुए लिखा प्रिय शशि थरूर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सिंगापुर दुनिया का सबसे प्रतिगामी सेंसर है। इसने ‘द लास्ट टेम्पटेशंस ऑफ जीसस क्राइस्ट’ पर भी प्रतिबंध लगा दिया (अपनी मैडम से पूछें)। यहां तक कि एक रोमांटिक फिल्म ‘द लीला होटल फाइल्स’ पर प्रतिबंध लगाया गया। कृपया कश्मीरी हिंदू नरसंहार का मजाक बनाना बंद करें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *