राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक धर्मांध व्यक्ति ने लिवइन में रह रही अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को महरौली क्षेत्र में थाने का पेट्रोलिंग स्टाफ गश्त कर रहा था। उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति लडकी पर चाकू से हमला कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी हरिश खान को गिरफ्तार कर लिया और घायल लडकी को अस्पताल ले जाया गया।
Beena Jha murdered by Harish Khan. Shame on such girls and their parents for making friend to demons. They kill hindu girls they kill hindu boys. Keep away from pigs. pic.twitter.com/stjrsTcxRF
— manish (@manish426742871) May 10, 2022
आरोपी की पहचान 20 साल के हरिश खान के तौर पर हुई है। मृतक लड़की का नाम बीना झा बताया जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिछले करीब 3 साल से दोनों दोस्त थे और 2 महीने से लिवइन में रह रहे थे। खान पहले ऑटो रिपेयर का काम करता था, लेकिन एक साल से बेरोजगार था । घर की छोटी-छोटी बातों व पैसे को लेकर दोनों में आए दिन झगडा होता था। पांच-छह दिन पहले इसकी वजह से लडकी उसे छोडकर अपने घर चली गई।
बीते सोमवार को आरोपी ने बिना से सुलह करने के लिए उसको महरौली बुलाया था। लडकी जब आई तो दोनों रोड पर ही बात करने लगे। इसी दौरान दोनों में बहस होने लगी, आरोपी ने चाकू निकाला और उसकी गर्दन पर मार दिया। तभी गश्त कर रहे पुलिस कर्मचारी ने खान को मौके से ही पकड लिया।
स्रोत : जी न्यूज