Menu Close

नूंह : ‘हिंदू महापंचायत’ में गौ तस्करी और गोहत्या के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन की मांग

हरियाणा के नूंह जिले के सांगेल गांव में रविवार को एक हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। हिंदू महापंचायत में गौ तस्करी के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन की मांग की गई है। महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षा दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से मेवात में गौ तस्करी और गौवध की समस्या को एक महीने के अंदर समाप्त करने की अपील की गई। महापंचायत के भागीदारों ने मांग करते हुए कहा कि, पशु तस्करी के सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में की जाए। उन्होंने गौ तस्करी और गौवध में शामिल लोगों की संपत्तियों की कुर्की और नीलामी की भी मांग की।

सभा में सम्मिलित लोगों ने कहा, ‘यदि इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिए तैयार हैं । हमने एक आंदोलन शुरू किया है और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक गोहत्या पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती ।’

फिरोजपुर झिरका निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गौरक्षकों के खिलाफ टिप्पणी के जवाब में महापंचायत बुलाई गई थी। सोहना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय सिंह को सौंपे गए मांगपत्र में महापंचायत ने गौरक्षकों के खिलाफ सभी प्राथमिकी रद्द करने की मांग की।

भाजपा विधायक संजय सिंह ने गोरक्षकों के साथ खडे होने का दावा किया। उन्होंने कहा, ”हरियाणा सरकार हमेशा ही गोरक्षा करने वालों के साथ खडी रही है। आपकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। मैं सीएम के पास आप लोगों की मांग को लेकर जाऊंगा।”

हिंदू महापंचायत में भाजपा के पूर्व नेता कुलभूषण ने भी हिस्सा लिया। कुलभूषण को 2021 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने की वजह से भाजपा से निलंबित कर दिया था। कुलभूषण ने कहा, ”अधिकारी ऐसा दावा कर रहे हैं कि हमारे लोगों के पास हथियार हैं। लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि गोहत्या को रोकने को लेकर अगर जरूरी कदम नहीं उठाए जाते हैं तो इन हथियारों को बेकार नहीं होने दिया जाएगा।”

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *