हरियाणा के नूंह जिले के सांगेल गांव में रविवार को एक हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। हिंदू महापंचायत में गौ तस्करी के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन की मांग की गई है। महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षा दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
'Hindu Mahapanchayat' in Haryana's Nuh district demands setting up of special fast-track court to hear cases of cow smuggling
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2022
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से मेवात में गौ तस्करी और गौवध की समस्या को एक महीने के अंदर समाप्त करने की अपील की गई। महापंचायत के भागीदारों ने मांग करते हुए कहा कि, पशु तस्करी के सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में की जाए। उन्होंने गौ तस्करी और गौवध में शामिल लोगों की संपत्तियों की कुर्की और नीलामी की भी मांग की।
सभा में सम्मिलित लोगों ने कहा, ‘यदि इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिए तैयार हैं । हमने एक आंदोलन शुरू किया है और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक गोहत्या पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती ।’
फिरोजपुर झिरका निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गौरक्षकों के खिलाफ टिप्पणी के जवाब में महापंचायत बुलाई गई थी। सोहना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय सिंह को सौंपे गए मांगपत्र में महापंचायत ने गौरक्षकों के खिलाफ सभी प्राथमिकी रद्द करने की मांग की।
भाजपा विधायक संजय सिंह ने गोरक्षकों के साथ खडे होने का दावा किया। उन्होंने कहा, ”हरियाणा सरकार हमेशा ही गोरक्षा करने वालों के साथ खडी रही है। आपकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। मैं सीएम के पास आप लोगों की मांग को लेकर जाऊंगा।”
हिंदू महापंचायत में भाजपा के पूर्व नेता कुलभूषण ने भी हिस्सा लिया। कुलभूषण को 2021 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने की वजह से भाजपा से निलंबित कर दिया था। कुलभूषण ने कहा, ”अधिकारी ऐसा दावा कर रहे हैं कि हमारे लोगों के पास हथियार हैं। लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि गोहत्या को रोकने को लेकर अगर जरूरी कदम नहीं उठाए जाते हैं तो इन हथियारों को बेकार नहीं होने दिया जाएगा।”