राजस्थान के भीलवाडा में देर रात एक 22 वर्षीय हिन्दू युवक की हत्या कर दी गई। घटना कोतवाली पुलिस थाने की है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में फोर्स को तैनात किया हुआ है और इंटरनेट सेवा 12 मई की सुबह 6 बजे बंद कर दी गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने इस मुद्दे को लेकर बंद का आवाहन किया है। युवक आदर्श तापड़िया हत्या मामले में भाजपा ने जिला प्रशासन को दोषी ठहराया है। भाजपा ने पीडित को 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि की मांग के साथ ही दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ।
Rajasthan | A 22-year-old man was allegedly stabbed to death in Kotwali Police Station area of Bhilwara last night. Police forces deployed in the area.
Internet services in Bhilwara to remain suspended till 6 am on Thursday, 12th May in wake of the incident. pic.twitter.com/lStcjtqiNP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना मंगलवार रात की है, जब कथित तौर पर पैसे के विवाद के चलते 22 साल के हिंदू युवक आदर्श तापडिया की दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू से गोद कर हत्या की। घटना के समय वह सांगानेर गांव के शास्त्री नगर से स्कूटी पर जा रहा था। इसी बीच आरोपितों ने उसे रोका और उसपर चाकुओं से वार किए। इसके बाद युवक को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने कहा कि, जब तक आरोपित पकड़े नहीं जाएंगे वो तब तक शव नहीं उठाएंगे। मृतक के मामा ने दावा किया कि, उनके भांजे को रंजिश के तहत मारा गया। कुछ आरोपित नाबालिग भी हैं।
राजस्थान के भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया की शांतिदूतों ने सीने में चाकू मार कर हत्या कर दी..
तालिबान बना दो राजस्थान को , बेशर्मों ? pic.twitter.com/7Wdd8yhtNk
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) May 11, 2022
दैनिक भास्कर की खबर बताती है कि आदर्श के ऊपर चाकू के अलावा सरिए से भी वार हुआ। उसके पैरों को तोड दिया गया। पुलिस ने अब तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आदर्श के भाई हनी का कुछ नाबालिग लडकों से विवाद हुआ था जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। यह बात आदर्श को पता चली तो उसने दिन में झगडा करने वालों को उलाहना दी, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर आदर्श की चाकू मारकर हत्या कर दी गई । परिजन जिद्द पर अडे हैं कि आरोपित गिरफ्तार होंगे तभी शव उठाया जाएगा। ऐसे में अस्पताल के बाहर भी पुलिस को तैनात किया गया है।
स्रोत : Opindia