Menu Close

जम्मू-कश्मीर : बडगाम में सरकारी कार्यालय में घुसकर कश्मीरी हिन्दू राहुल भट की आतंकियों द्वारा हत्या

कश्मीरी हिन्दुओं को फिर एक बार निशाना किया गया। कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने कार्यालय में घुस कर कश्मीरी हिन्दू राहुल भट्ट का गोली मार दी। राहुल की अस्पताल में मौत हो गई। हमलावरों को पकडने के लिए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। बडगाम की घेराबंदी भी कर दी गई है। दिन दहाडे दो आतंकी चडूरा तहसीलदार ऑफिस में घुसे और राजस्व विभाग में क्लर्क के तौर पर काम करने वाले राहुल पर गोलियां दागना शुरु किया। किसी को कुछ समझ आता तब तक दोनों फरार हो गए। राहुल को फौरन अस्पताल ले जाया जहां उनकी मौत हो गई।

राहुल के पिता ने बताया, ‘आतंकियों ने दफ्तर में उसका नाम पूछकर गोली मारी कि राहुल भट कौन है? वहां चार लोग और थे। आतंकियों ने पूछा कि राहुल भट कौन है तो उन्होंने जवाब दिया मैं हूं राहुल भट, आ जाओ क्या काम है? इसके बाद आतंकियों ने गोली निकालकर हत्या कर दी।’

जानकारी मिली है कि, राहुल भट पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। आरोप है कि, हत्यारों ने पहले कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने की धमकी दी और फिर हमला किया।

लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ नकेल कसने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं बडगाम में आतंकवादियों द्वारा राहुल भट की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। इस घिनौने आतंकी हमले के पीछे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दुख की घड़ी में जम्मू-कश्मीर सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।”

राहुल भट के पिता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, “ऑफिस के अंदर मारा जाना कोई सामान्य बात नहीं है। इसका मतलब है कि, यह जानबूझकर की गई हत्या थी। इसकी जांच होनी चाहिए। वह मददगार आदमी था। वह अपने पीछे पत्नी और 7 साल की बेटी को अकेला छोड गया।”

बडगाम में कश्मीरी हिन्दू राहुल भट की हत्या के बाद आज जम्मू में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान लोगों की आंखों में नमी के साथ आतंकियों की करतूत को लेकर गुस्सा भी साफ झलका। आतंकियों की गोली का शिकार हुए राहुल भट के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का नाम पूछकर हत्या की गई। उनके मन में सवाल है कि अब उन्हें यहां रहना चाहिए या नहीं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *