हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा रेंदाळ (जनपद कोल्हापुर) में बोए धर्म के बीज का वटवृक्ष बनेगा ! – रघुनाथ पाटिल, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान
रेंदाळ (जनपद कोल्हापुर) : छत्रपति संभाजी महाराज द्वारार हिन्दू धर्म के लिए दिए हुए बलिदान का हमें सदैव ही स्मरण रखना चाहिए । श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से प्रतिवर्ष बलिदान माह के माध्यम से उनका सदैव स्मरण रखा जाता है । आज की स्थिति में सभी हिन्दुओं को जातियों और संप्रदायों को बाजू में रखकर एकत्रित होना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति ने रेंदाळ में धर्म का जो बीज बोया है, उसका भविष्य में वटवृक्ष बनेगा, ऐसे गौरवोद्गार श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी श्री. रघुनाथ पाटिल ने व्यक्त किए । रेंदाळ में ९९ मई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वर्ष १९९२ में अयोध्या में कारसेवा करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया, उस समय वे ऐसा बोल रहे थे।
सभा में उपस्थित धर्मप्रेमी
इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती राजश्री तिवारी और कोल्हापुर जनपद समन्वयक श्री. किरण दुसे ने मार्गदर्शन किया । इस सभा में २५० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे । धर्मप्रेमी श्री. रामभाऊ मेथे ने सभा का सूत्रसंचालन किया । श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी श्री. सचिन पाटिल ने श्री. किरण दुसे को सम्मानित किया, तो श्री. तानाजी शिंदे ने श्रीमती राजश्री तिवारी को सम्मानित किया । छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को वंदन कर सभा आरंभ की गई ।
विशेष
१. इस सभा का नियोजन करने में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के रेंदाळ के धारकरियों और परिसर के शिवभक्तों ने प्रधानता ली ।
२. सभा के उपरांत जिज्ञासुओं ने धर्मशिक्षावर्ग और स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग की मांग की।