उद्यमियों, धर्मप्रेमियों और हिन्दुत्वनिष्ठों का धर्मकार्य में सम्मिलित होने का निश्चय
कर्णावती (गुजरात) : हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा राज्य संगठक श्री. मनोज खाडये का गुजरात में संपर्क भ्रमण आयोजित किया गया था । उसमें श्री. खाडये उद्यमियों, संपादकों, शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत मान्यवरों, धर्मप्रेमियों, हिन्दुत्वनिष्ठों आदि से मिले ।
१. श्री. खाडये ने प्रतिष्ठित उद्यमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. मेहुल वडावीया से सद्भावना भेंट की । तब श्री. वडावीया ने कहा, ‘‘मैने आपके बताए अनुसार साधना कर अनुभूति की है । मैं महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यक्रम के लिए कर्णावती में वाहन और चालक की निःशुल्क व्यवस्था कर दूंगा ।
२. श्री. खाडये ने उद्यमी श्री. प्रवीण हिंजोडा से भेंट की । तब व्यवसाय करते हुए भी हम साधनारत रह सकते हैं, यह सुनकर श्री. हिंजोडा बहुत आनंदित हुए । उन्होंने आश्रमदर्शन की इच्छा व्यक्त की ।
३. १६४ समाचारपत्रों के समूह के अध्यक्ष तथा प्रथितयश संपादक श्री. प्रदीप रावल और ‘जनवार्ता’ समाचारपत्र के संपादक श्री. दीपक पांडे ने हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था के विषय में की जा रही जागृति के कार्य की प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने अपने समाचारपत्रों में इससे संबंधित सभी लेख प्रकाशित करने की तैयारी दर्शाई ।
४. विद्याभारती शिक्षा संस्थान के कार्यकारी अधिकारी हिन्दू जनजागृति समिति का शिक्षा क्षेत्र में कार्य देखकर प्रभावित हुए और उन्होंने समिति की भांति प्रयास करने की बात कही, साथ ही सभी शिक्षकों के लिए साधनावर्ग आरंभ करने का अनुरोध किया ।
५. ‘रवी एंजिनियर्स’ के निदेशक, उद्यमी और निसर्गाेपचार विशेषज्ञ श्री. राजेश दोशी ने समिति का कार्य जान लिया और धर्मकार्य के योगदान के रूप में उन्होंने इस चिकित्सापद्धति को निःशुल्क सिखाने की तैयारी दर्शाई ।
६. श्री. खाडये ने सूरत के ‘मिशन परित्राणणाय’ संस्था के युवा छात्रों, अभिभावकों, समिति के जालस्थल के पाठकों, प्रोफाइल सदस्यों के सामने लव जिहाद की विदारकता स्पष्ट की, साथ ही उन्हें साधना का महत्त्व बताय ।
७. सूरत, उमरगांव और वापी के धर्मप्रेमियों और हिन्दुत्वनिष्ठों के लिए आयोजित बैठक मे हलाल प्रमाणपत्र के विषय में जागृति की गई । इस बैठक में सभी ने उत्स्फूर्तता से इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुति करने, आंदोलन में प्रत्यक्षरूप से सम्मिलित होने और सामाजिक माध्यमों से जागृति करने की बात कही । इस बैठक में धर्मशिक्षावर्ग आरंभ करने का नियोजन किया गया ।
विशेषतापूर्ण
सूरत के धर्मप्रेमी श्री. कल्पेश मकवाना ने उत्स्फूर्तता से यहां के गायत्री मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया ।