वैशाख शुक्ल ११ , कलियुग वर्ष ५११
|
बेलगांव – के मध्यवर्ती सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव मंडलद्वारा आयोजित शिवजयंती चित्ररथ शोभायात्रामें शिवप्रेमियोंका भव्य प्रतिसाद मिला । १४ मईकी संधया ६.१५ बजे नरगुंदकर भावे चौराहेपर विधायक संभाजी पाटिल, जनपद पुलिसप्रमुख संदीप पाटिल एवं मंडलके अध्यक्ष दीपक दलवीके करकमलोंद्वारा शिवाजी राजाकी पालकीका पूजन किया गया । इस अवसरपर अनेक प्रबोधनात्मक एवं शिवकालीन दृश्य प्रस्तुत किए गए । इस शोभायात्रामें ७० चित्ररथों एवं हिंदू जनजागृति समितिने सहभाग लिया था ।
समितिके चित्ररथमें आदर्श शोभायात्रा कैसी हो, लोकराज्यकी निरर्थकता तथा हिंदू राष्ट्रकीr आवश्यकता जैसे प्रबोधनपर फ्लेक्स फलक लगाए गए थे । वर्तमान समयमें महिलाओंपर होनेवाले अत्याचारोंके विरोधमें अपनी रक्षा वैâसे करें इस विषयमें सfिमतिद्वारा प्रात्यक्षिकोंके माध्यमसे जानकारी दी गई । इस अवसरपर रथका स्वागत करनेवाले स्वागतकक्षके विविध प्रतिष्ठित व्यक्तियोंको समितिद्वारा `हिंदू राष्ट्र स्थापित करनेकी क्या आवश्यकता है ?’ भेंट स्वरूप यह ग्रंथ दिया गया ।
क्षणचित्र :
१. शोभायात्राके मार्गपर सनातन संस्थाकी ग्रंथप्रदर्शनी लगाई गई थी ।
२. कक्षमें स्थित प्रतिष्ठित व्यक्तियोंने यह ग्रंथ अत्यंत महत्त्वपूर्ण है तथा शोभायात्राके सभी लोगोंको इसका लाभ उठाना चाहिए, इस प्रकारकी उद्घोषणा की ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात