दापोली : आज मंदिरों का सरकारीकरण होने से मंदिरों की भूमि और धन की लूट चल रही है । हमारी सैकडों वर्ष पुरानी परंपराओं को खंडित किया जा रहा है, साथ ही हिन्दू समाज पर गोहत्या, लव जिहाद, हलाल जिहाद जैसे विभिन्न संकट मंडरा रहे हैं । इस विषय में प्रत्येक हिन्दू को जागृत करने की आवश्यकता है और वह सामर्थ्य वारकरियों में है । इसलिए वारकरियों को धर्मरक्षा हेतु समाजप्रबोधन करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा राज्य संगठक श्री. मनोज खाडये ने किया । दापोली तहसील वारकरी संप्रदाय की ओर से आयोजित वारकरी सम्मेलन में वे ऐसा बोल रहे थे ।
समाजतक उद्बोधन का यह विषय पहुंचाने के लिए गांव-गांव में छोटी सभाएं लेना आवश्यक है; इसलिए श्री. खाडये ने हिन्दू एकता और हिन्दू राष्ट्र स्थापना की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में १५ मई २०२२ के दिन चिपळूण में आयोजित हिन्दू एकता फेरी में सभी को अपने परिवारों और मित्रोंसहित सम्मिलित होने का आवाहन किया ।