Menu Close

‘हिन्दू एकता आंदोलन’ की ओर से कराड (सातारा) में लाठी प्रशिक्षण

सातारा : हिन्दू एकता आंदोलन की ओर से इस वर्ष शिवजयंती उत्सव में महिलाओं के लिए ७ दिन का लाठी, पटा और तलवारबाजी आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसका कराड और परिसर की २०० से अधिक महिलाओं ने लाभ उठाया ।

प्रतिवर्ष कराड हिन्दू एकता आंदोलन की ओर से वैशाख शुक्ल द्वितीया के दिन शिवजयंती मनाई जाती है । इस वर्ष इस उपक्रम की ५१वीं वर्षगांठ थी । इस उपलक्ष्य में महिला सक्षमीकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लाठी, पटा, तलवारबाजी आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया गया था । इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हिन्दू एकता आंदोलन के संस्थापक-अध्यक्ष चंद्रकांत जिरंगे, प्रांताध्यक्ष विनायक पावसकर, जिलाध्यक्ष विक्रम पावसकर, उपाध्यक्ष रूपेश मुळे, कार्याध्यक्ष राहुल यादव आदि मान्यवरों के हस्तों हुआ ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *