हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट का संपर्क अभियान !
पुणे : पुणे जनपद में हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट का संपर्क अभियान हाल ही में संपन्न हुआ । इस अभियान में अधिवक्ताओं, विविध संप्रदायों के संतों, हिन्दुत्वनिष्ठों, उद्यमियों और वारकरी संप्रदाय से भेंट की गई, साथ ही कुछ स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया गया । यहां के हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस अभियान का उत्स्फूर्त प्रतिसाद किया।
संपर्क किए गए मान्यवर
प्रवाहित वक्तृत्ववाले गीता उपापसनी, उनके पिता श्री. चारुचंद्र उपासनी, उद्यमी श्री. ठिगळे और उनके मित्र श्री. कुलकर्णी, थेऊर के धर्मप्रेमी श्री. भारत पाठक; युवा उद्यमी श्री. राज मुच्छल और मार्केट यार्ड व्यापारी चेंबर्स के अध्यक्ष श्री. राजेंद्र बाटिया
संपर्क अभियान को प्राप्त प्रतिसाद
१. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष श्री. अरविंद कुलकर्णी ने ब्राह्मण समुदाय के लिए कार्यक्रम लेने की तैयारी दिखाई, साथ ही उन्होंने ‘ब्रह्मकेसरी’ मासिक में राष्ट्र एवं धर्म से संबंधित लेख छापने की भी बात कही ।
२. नंदकिशोर तिखे और अरविंद तिखे ने कानूनी कार्य के लिए सहायता देने का आश्वासन दिया ।
३. श्री. सुनील भोसले स्वयं उच्चपद पर कार्यरत होते हुए भी उननमें धर्मकार्य की तीव्र लगन है ।
४. मोरया न्यास के अध्यक्ष ह.भ.प. तांबे महाराज ने हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा लेकर उसके लिए आवश्यक सहायता करने का आश्वासन दिया । थेऊर के मंदिर में धर्मप्रेमियों के साथ बैठक कर देवता से मनौती मांगी गई ।
५. मंचर में हिन्दुत्वनिष्ठों और धर्मप्रेमियों ने हलाल जिहाद के विषय में जान लेकर संगठितरूप से कार्य करने का निश्चय किया ।