Menu Close

बीड (महाराष्ट्र) : अकबर शेख द्वारा छेडछाड से तंग आकर हिन्दू युवती ने की आत्महत्या

आरोपी फरार

बीड – बारहवीं कक्षा में पढाई कर रही छात्रा ने अपने घर में खुदकुश कर ली। छात्रा ने छत से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन समाप्त किया। यह घटना जिले की अंबाजोगाई तहसिल के पट्टीवडगांव में घटी है। गांव के एक धर्मांध युवक अकबर पर आरोप है कि, उसकी छेडछाड से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या की है। जिसकी शिकायत छात्रा की मां ने थाने में दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार दिपाली रमेश लव्हाले उम्र 17 साल निवासी पट्टीवडगांव तहसील अंबाजोगाई ने ग्यारहवीं की परीक्षा में पास होने के बाद बारहवीं कक्षा की पढ़ाई शुरु कर दी थी। दिपाली के पिता राज्य परिवहन महामंडल में बस चालक हैं, फिलहाल पालघर में कार्यरत हैं। पिछले कई दिनों से पड़ोस में ही रहनेवाले अकबर बबन शेख नामक युवक पर आरोप है कि, जब दिपाली काम्यूटर क्लास के लिए जाती थी, तब वह उसका पीछा कर छेडछाड करता था। रोजाना छेडछाड से तंग आकर दिपाली ने आपबीती मां को सुनाई, मां ने कहा कि पिता और भाई के आने के बाद हम उन्हें इस बात की जानकारी देंगे, लेकिन उसी रात दिपाली की मां गांव के एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गई थी ।तब घर में अकेली दिपाली ने गुस्से में आकर फांसी लगा ली। मां जब घर लौटी तब तक देर हो चुकी थी। दिपाली फांसी के फंदे पर लटकी थी।

लोगों की भीड लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव परिजनों के हावाले किया गया। दिपाली की मां की शिकायत के आधार पर शेख अकबर बबन के खिलाफ बर्दापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी अभी भी फरार है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *