तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में 21 साल की एक हिन्दू युवती ने नैल्लून पुलिस के पास अपने साथी की शिकायत दर्ज करवाई है। युवती का कहना है कि, उसका साथी इमरान उसे इस्लाम कबूल करने के लिए उस पर दबाव डाल रहा था और उसे प्रताड़ित कर रहा था। युवती अपने इस पुरुष साथी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
युवती का कहना था कि, आरोपी इमरान हमीफ से उसका संपर्क इंस्टाग्राम के जरिए 2021 में हुआ था। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। उसके बाद आरोपी युवती को तिरुप्पर ले आया जहां वह दोनों साथ में रहने लगे। लेकिन बाद में इमरान उस पर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डालने लगा। युवती ने उस पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में इस बारे में एक रिपोर्ट छपी है।
युवती का कहना था कि, इमरान ने उसके फोन से दोनों के साथ होने की फोटो निकाल कर इंस्टाग्राम पर डाल दी। साथ ही वह महिला को धमकी दे रहा था कि यदि वह धर्म परिवर्तित नहीं करती है तो उसकी नहाते हुए कि तस्वीरें भी वह इंटरनेट पर डाल देगा। पीड़िता का कहना था कि इमरान हमेशा उसके लिए जातिसूचक शब्दों का उपयोग करता था और कई बार उसकी नग्न तस्वीर भी ली।
उसका यह सब सहना मुश्किल हो गया था, उसने अपना घर छोड दिया है, लेकिन वह तिरुप्पर इमरान से अपनी शिक्षा के प्रमाणपत्र लेने आई थी। उसी दौरान उसने उसका फोन लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें अपलोड कर दीं। शिकायत के आधार पर नैल्लूर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 A, 506 (1), आईटी एक्ट की धारा 66 C, 66 E, 67 सहित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
स्रोत : न्यूज १८