लखनऊ : लखनऊ की गुडंबा पुलिस ने सोमवार को हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, गुडंबा थाने के विवेचना निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उमर अब्दुल्ला को कल्याणपुर के शिवानी विहार स्थित उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अब्दुल्ला ने देवी-देवताओं को लेकर कथित अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया था और समाज में उन्माद फैलाने के इरादे से इसे लोगों को सोशल मीडिया पर भेज रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि इसका विरोध करने वालों के साथ उसने हाथापाई और गाली गलौज भी की। पुलिस ने बताया कि इन आरोपों के चलते अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है।
स्रोत : नवभारत टाइम्स