AIMIM नेता दानिश कुरैशी को गुजरात पुलिस पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात AIMIM के नेता दानिश कुरैशी को बुधवार (18 मई, 2022) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दानिश पर आरोप है कि, उसने ज्ञानवापी विवादित ढांचे में शिवलिंग पाए जाने और स्थानीय अदालत द्वारा इसकी सुरक्षा का आदेश दिए जाने के बाद अभद्र टिप्पणी की थी। हिंदू संगठनों ने इस पर आक्रोश जताया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। मंगलवार (17 मई, 2022) को अहमदाबाद के वासणा में उसके खिलाफ याचिका दायर की गई थी।
શિવનું અપમાન કરનાર AIMIMના દાનિશ કુરેશી સામે અમદાવાદમાં થઇ પોલીસ અરજી, કડડમાં કડક કાર્યવાહીની માંગ#Gujarat #AIMIM #Ahmedabad #GujaratPolitics #GyanvapiMosque #GyanvapiShivling https://t.co/7Lsl9EXgT0
— News18Gujarati (@News18Guj) May 18, 2022
AIMIM नेता दानिश कुरैशी ने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद अहमदाबाद के वासणा इलाके के रहने वाले जयदीप सिंह वाघेला ने दानिश के खिलाफ वासणा थाने में शिकायत दर्ज कराई। जयदीप सिंह वाघेला ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आज दानिश को गिरफ्तार कर लिया है।
याचिकाकर्ता जयदीप सिंह वाघेला ने बताया कि, जब कुरैशी की टिप्पणी उनके संज्ञान में आई, तो किसी भी हिंदू की तरह उनकी भी धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं। इसलिए सभी हिंदुओं की तरफ से उन्होंने कुरैशी के खिलाफ वासणा थाने में अर्जी दी। वाघेला ने आगे कहा कि दानिश की गिरफ्तारी भर से बात खत्म नहीं हो जाती है, बल्कि कड़ी से कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए।
— Danish Qureshi (@DanishQureshiI1) May 17, 2022
DU प्रोफेसर पर दर्ज हुई FIR : गलती मानने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रतन लाल के खिलाफ धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बता दें कि, हिन्दू कॉलेज में इतिहास के प्राध्यापक रतन लाल ने ज्ञानवापी ढांचे के अंदर सर्वेक्षण के दौरान पाए गए शिवलिंग को लेकर बहुत ही अपमानजनक पोस्ट किया था। जिस पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। वहीं प्रोफेसर अपनी गलती पर सफाई पेश करते नजर आए।
Complaint has been filed against #RatanLal u/s 153 ,153A,298 and 505(2) IPC for his derogatory and inciting Tweet upon Shiv linga by Adv.@vineetJindal19. #ArrestRatanLal #RatanLal #vineetjindal pic.twitter.com/9Mf50xZVCc
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) May 18, 2022
दिल्ली पुलिस के मुताबिक रतन लाल के खिलाफ कल रात शिकायत दर्ज की गई थी। साइबर पुलिस की नार्थ डिस्ट्रिक्ट थाने ने आईपीसी की धारा 153ए/295ए के तहत मामला दर्ज किया है। नीचे आप प्रोफेसर रतन लाल द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट भी देख सकते हैं।
डॉक्टर ने शिवलिंग को लेकर शेयर किया बेहद ही अश्लील और भद्दा चित्र
वाराणसी के ज्ञानवापी विवादित ढांचे में शिवलिंग मिलने का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अशोभनीय, अभद्र और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। इस बीच डॉ. श्रीनिवास राजकुमार ने भी शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शिवलिंग को बेहद ही अश्लील तरीके से दिखाया है।
Kamlesh Tiwari was keeled for 100 times less offensive thing than this.. pic.twitter.com/nJLRZgcPwd
— Mr Sinha (@MrSinha_) May 17, 2022
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर खड़ी-खोटी सुना रहे हैं। कोई उन्हें जेल भेजने की बात कह रहा है तो कोई योगी आदित्यनाथ सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा है।
jail him
— Vijay Dawda (@vijaydawda) May 18, 2022
स्रोत : Opindia