समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अयोध्या में ऐसा बयान दिया है, जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाए आहत हुई है। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर 1991 में संसद द्वारा पारित कानून का हवाला देते और सर्वे रिपोर्ट के लीक होने पर सवाल उठाते- उठाते अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे हिन्दू धर्म संस्कृति और देवी-देवताओं का मजाक उडाया है ।
हमारे हिंदू धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, अयोध्या pic.twitter.com/nt4GYgaNfu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2022
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहा कि, हमारे हिंदू धर्म में कहीं भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो पीपल के पेड के नीचे और मंदिर बन गया।
अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे वाले सवाल पर कहा, ‘एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थी। भाजपा कुछ भी कर सकती है। भाजपा कुछ भी करा सकती है।’
स्रोत : आज तक