Menu Close

मध्य प्रदेश : मस्जिद के सामने से बारात निकालने पर धर्मांधों द्वारा पथराव, बारातियों से की मारपीट

राजगढ में एक बार फिर से हिन्दू परिवार के बारात में पथराव हुआ। मंगलवार देर रात कुछ जिहादी युवकों ने जीरापुर माताजी मोहल्ले में बारातियों पर हमला बोल दिया। बैंड और ढोल बजाने पर वे इतने आक्रोशित हुए कि बारातियों से मारपीट कर जमकर ईंट- पत्थर बरसाए।

हमले में बाराती पक्ष के चार लोग घायल हो गए। इनमें एक पांच साल की बच्ची को गंभीर चोट आने पर उज्जैन रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडित की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पथराव की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

थाना प्रभारी प्रभात गौड ने बताया कि, मंगलवार को मदन मालवीय की बेटी अंजू की शादी थी। सुसनेर के रहने वाले लक्की और पिता सुरेश चौहान बारात लेकर जीरापुर पहुंचे थे। रात साढ़े 11 बजे के करीब बारात निकल रही थी, तभी ढोल बजाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के 20 से 25 लोगों ने बारातियों और ढोल वाले के साथ मारपीट की। हमले में बाराती पक्ष के चार लोग घायल हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में मस्जिद के सामने ढोल बजाने को लेकर विवाद होना पता चला है।

भाई अंकित मालवीय ने बताया कि, मंगलवार रात को चचेरी बहन अंजू की बारात सुसनेर से आई थी। रात में घोडी पर सवार होकर दूल्हा बारातियों के साथ निकला। हम सब बारात के स्वागत के लिए गेट पर खड़े थे। बारात माता जी मोहल्ले स्थित मस्जिद के सामने से निकली, तो बैंड और ढोल को बंद करवा दिया गया, क्योंकि हमारे गांव में यह प्रथा बना रखी है कि मस्जिद के सामने कोई बैंड-बाजे नहीं बजाएगा।

बारात आगे बढ़ी और शीतला माता मंदिर तक पहुंची। यहां पर बैंड और ढोल बजने शुरू हुए। बारात में शामिल महिला-पुरुष नाच रहे थे, इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के 20 से 25 लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने सबसे पहले ढोल वाले की जमकर पिटाई की और ढोल को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद बारातियों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने बारातियों पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए।

अंकित ने बताया कि, चाचा ने एक लाख रुपए कर्ज लेकर बेटी की धूमधाम से शादी करने की कोशिश की थी, लेकिन उन लोगों ने पूरी शादी बर्बाद कर दी। मारपीट और पथराव में बाराती घायल हाे गए और सभी बिना खाना खाए ही चले गए। उसका कहना है कि, पूरी शादी माता-पिता समेत 10 से 15 लाेगाें के मौजूदगी में संपन्न हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि, फरियादी मदन मालवीय की शिकायत पर आरोपी समर लाला, फरहान खान, जुनैद खान, सोहैल खान, साबिर खान, अनस कसाई और डग्गा खान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाकी सीसीटीवी से अन्य की पहचान की जा रही है।

राजगढ़ प्रशासन ने आरोपितों के घरों पर चलाया बुलडोजर

इस मामले में प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई की है कि, दोबारा ऐसी हरकत करने से पहले ऐसे लोग कई बार सोचेंगें। प्रशासन ने दलित दूल्हे पर पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर चला दिया है। उनके घरों को ढहा दिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को चिन्हित कर केस दर्ज किया था। गुरुवार (19 मई 2022) की सुबह से ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों के घरों को जमीदोज कर दिया।

स्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *