Menu Close

असम : पुलिस हिरासत में सफीकुल इस्लाम की मौत के बाद जिहादियों की भीड ने थाने में लगाई आग, ३ गिरफ्तार

आग लगाने वाले लोगों के मकान जेसीबी से किए गए ध्वस्त

असम में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद भीड ने नगांव जिले में बटाद्रवा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी।बता दें बटाद्रबा थाना में शनिवार को उग्र धर्मांधों की भीड ने तोडफोड कर उसमें आग लगा दी। जिसके बाद थाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और कुछ गाडियां भी पूरी तरह जल गई हैं। एएनआई के अनुसार, एसपी लीना डोले ने इस मामले पर कहा, हम आरोपों की जांच कर रहे हैं। थाने पर हमला करने वालों में से 3 को हिरासत में लिया गया है। हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

वहीं इस मामले पर असम डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा, हम सफीकुल इस्लाम की मौत को बहुत गंभीरता से लेते हैं और बटाद्रबा थानाध्यक्ष के ओसी को निलंबित कर दिया है। अगर हमारी ओर से कोई गड़बड़ी हुई है तो हमें उसका समाधान निकालने की जरूरत है और दोषियों को ढूंढकर कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार, बटाद्रवा पुलिस थाने की पुलिस ने सफीकुल इस्लाम नामक व्यक्ति को सालनाबारी क्षेत्र से हिरासत में लिया था । सफीकुल इस्लाम को रात में नशे की हालत में सडक पर देखा गया। जिसके बाद उसे थाने लाया गया और कथित तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। वहीं भीड में शामिल लोगों ने आरोप लगाया है कि, रिश्वत की राशि देने में असमर्थ होने के कारण पुलिस ने मछली बेचने वाले सफीकुल इस्लाम की हत्या कर दी।

 पुलिस स्टेशन में आग लगाने वाले लोगों के मकान किए गए ध्वस्त, जेसीबी से हुई कार्रवाई

इस पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को आग की घटना में कथित रूप से शामिल पांच परिवारों के घरों को ध्वस्त कर दिया। मकानों को गिराने के लिए जेसीबी मशीन लाई गई थी।

असम पुलिस ने एक बयान में कहा था कि, वे पुलिस स्टेशन में आग लगाने में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। असम पुलिस ने मामले से संबंधित बयान जारी किया और कहा, “हम उन तत्वों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करेंगे जो सोचते हैं कि वे पुलिस थानों को जलाकर भारतीय न्याय प्रणाली से बच सकते हैं। हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। इसके अलावा, क्षेत्र की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने आग की घटना के संबंध में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “हम आरोपों की जांच कर रहे हैं। पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले व्यक्तियों में से तीन को हिरासत में लिया गया है। दो पुलिस कर्मियों को हिरासत में लिया गया है।”

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *