Menu Close

सेंट एंड्र्यूज मराठी चर्च के विद्यालय में हिन्दू विद्यार्थियों को बायबल पढाने के विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति की शिक्षामंत्री से परिवाद

हिन्दू विद्यार्थियों द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता सिखाने की मांग

छायाचित्र सौजन्य :हिंदुस्थान पोस्ट

मुंबई – मुंबई के भायखळा में सेंट एंड्र्यूज मराठी चर्च की ओर से चलाए जानेवाले विद्यालय के सभी धर्मीय विद्यार्थियों को ‘मई २०२२ समर कैंप’ के नाम पर बायबल सिखाई जा रही है । ‘यह कैंप सभी धर्मियों के लिए है’, विद्यालय के फलक पर ऐसा स्पष्टरूप से लिखा है । इस विद्यालय में आनेवाले बहुसंख्य विद्यार्थी हिन्दू हैं । उनकी धार्मिक स्वतंत्रता की उपेक्षा कर केवल बायबल सिखाना, अर्थात संविधान के भा.दं.वि. धारा २५ के अनुसार प्रत्येक नागरिक की धार्मिक स्वतंत्रता पर आघात है । इस विषय में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १३ मई को शिक्षणमंत्री से परिवाद किया गया है । इस विद्यालय के व्यवस्थापक को इस विषय में प्रश्न किए जाएं, इसके साथ ही स्वतंत्रता पर आघात करनेवाले इस प्रकरण को तुरंत रोका जाए और विद्यालय के बहुसंख्य हिन्दू विद्यार्थियों के लिए श्रीमद्भगवद्गीता सिखाई जाए’, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शिक्षामंत्री से की गई है ।

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए गए परिवाद में कहा गया है कि,

१. सेंट एंड्र्यूज मराठी चर्च की ओर से चलाए जानेवाले इस विद्यालय में ‘वेकेशन बायबल स्कूल’ इस नाम से बायबल सिखाई जा रही है । ईसाई विद्यार्थियों को बायबल सिखाने के विषय में हमारा कोई आक्षेप नहीं; परंतु इस विद्यालय में बहुसंख्य विद्यार्थी हिन्दू हैं । ऐसा होते हुए हिन्दू विद्यार्थियों पर बायबल क्यों थोपी जाए ?

२. सेंट एंड्र्यूज मराठी चर्चद्वारा चलाया जानेवाला यह विद्यालय निजी है और चर्च द्वारा चलाया जाता है । तब भी इस विद्यालय में बहुसंख्य विद्यार्थी हिन्दू हैं । इन सभी विद्यार्थियों से शैक्षिक शुल्क लिया जाता है; परंतु धार्मिक शिक्षण केवल बायबल का दिया जाता है ।

३. वास्तव में सर्व धर्मीय विद्यार्थियों को बायबल सिखाने का यह प्रकार आक्षेपजनक है । इस विषय में कुछ हिन्दू विद्यार्थियों के अभिभावकों की शिकायतें भी हमारे पास आईं हैं ।

….अन्यथा विद्यालय पर मोर्चा निकालेंगे !

यह प्रकरण हिन्दुओं की धार्मिक आस्था से जुडा है । इसलिए इस संदर्भ में शिक्षा विभाग द्वारा तत्परता से कृति कर हमें अवगत कराएं । इस विषय में अभिभावकवर्ग एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों में रोष है । इस पर यदि उचित कार्यवाही नहीं हुई, तो अभिभावक वर्ग एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन विद्यालय के सामने मोर्चा करेंगे’, ऐसी चेतावनी हिन्दू जनजागृति ने किए हुए परिवाद में दी है ।

अभिभावकवर्ग एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठों की मांग !

१. विद्यालय की ओर से लिया जा रहा ‘वेकेशन बायबल स्कूल’ जो सभी धर्मियों के लिए बताया जा रहा है, वह केवल ईसाई विद्यार्थियों के लिए ही लिया जाए ।

२. विद्यालय के बहुसंख्य हिन्दू विद्यार्थियों को भगवद्गीता पढाने के लिए विद्यालय में सहायता की आवश्यकता हो, तो उसके लिए हम सहायता करने के लिए तैयार हैं ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *