वणी (यवतमाळ) – यहां के टागोर चौक के विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर के सभागृह में ९ मई को हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई । हिन्दू धर्म पर धर्मनिरपेक्षता की आड में आनेवाले संकट, इसके साथ ही धर्मांधों द्वारा होनेवाले आक्रमणों के विषय में सभा में जागृति की गई । सभा के लिए विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति की सहायता मिली ।
सनातन संस्था की श्रीमती मंगला दरवे बोलीं, ‘‘मंदिर चैतन्य का स्रोत हैं । मंदिर सरकारीकरण के कारण पूजा-अर्चा करने पर बंधन थोपे जा रहे हैं । मंदिरों को सरकार के अधिकार से मुक्त करने के लिए हम हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में सम्मिलित होंगे ।’’ समिति के श्री. प्रफुल्ल टोंगे ने बताया कि संविधान में भी हिन्दुओं के साथ कैसे अन्याय हुआ है ।