निजी ट्रैवल्सवालों को संरक्षण देनेवाले परिवहन आयुक्त पर कार्यवाही करें !
मुंबई – राज्य परिवहन महामंडल की गाडी की टिकट की तुलना में निजी ट्रैवल्स के टिकट का शुल्क अधिकतम डेढ गुना वसूला जा सकेगा, यह सरकार का निर्णय है; परंतु सरकार के इस निर्णय को साख पर बिठाकर अनेक निजी ट्रैवल्स की ओर से दोगुने से अधिक टिकट शुल्क वसूलकर यात्रियों को भारी मात्रा में लूटा जा रहा है । इसकी शिकायत करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति के ‘सुराज्य अभियान’ के अंतर्गत शिष्टमंडल ने राज्य के परिवहन आयुक्त डॉ. अविनाश ढाकणे से हाल ही में भेंट की । उस समय उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करने के स्थान पर अपना दायित्व झटक दिया । इस प्रकरण में परिवहनमंत्री परिवहन आयुक्त की जांच कर उन पर कठोर कार्यवाही करें, साथ ही निजी ट्रैवल्स की ओर से राज्य की जनता की लूट रोकने के लिए परिवहन विभाग ठोस कार्यवाही करे; अन्यथा संपूर्ण राज्य में आंदोलन चलाएंगे, ऐसी चेतावनी हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर ने ‘मुंबई मराठी पत्रकार संघ’ में ली गई पत्रकार परिषद में दी । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई, ठाणे, रायगड समन्वयक श्री. सागर चोपदार, साथ ही निजी ट्रैव्हल्स के विरोध में शिकायत करनेवाले श्री. अभिषेक मुरुकटे भी उपस्थित थे।
निजी ट्रैवल्सवालों से यात्रियों की हो रही लूट रोकी नहीं गई, तो राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे ! –
श्री. सतीश कोचरेकर, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
निजी टै्वल्सवालों को संरक्षण देनेवाले परिवहन आयुक्त पर कार्यवाही करें !
हिन्दू जनजागृति समिति@HinduJagrutiOrg pic.twitter.com/mod61HN8Pq— HJS Mumbai (@HJSMumbai) May 23, 2022
सरकार के निर्णय के अनुसार निजी ट्रैवल्स बुकिंग किए जानेवाले स्थानों और गाडियों के प्रस्थानवाले स्थानों पर सरकार द्वारा सुनिश्चित राज्य परिवहन बसों का शुल्क पत्रक लगाया जाए । उस विषय में कोई शिकायत हो, तो शिकायत करने के लिए ‘हेल्पलाइन’ क्रमांक दिया जाए । लूटनेवाले निजी ट्रैवल्स पर तत्काल कार्यवाही की जाए, साथ ही ऑनलाइन पद्धति से टिकटों की बिक्री करते समय अत्यधिक शुल्क वसूलनेवाली निजी ट्रैवल्स एजन्सी के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया जाए, ऐसी मांगें भी हिन्दू जनजागृति समिति के ‘सुराज्य अभियान’ के अंतर्गत की गई हैं ।
Press conference at Mumbai.
Private travel agencies openly looting common man infringing Maha. govt rule. Charging more than 1.5 times of @msrtcofficial bus fare.
State-wide agitation if not stopped; warns Surajya Abhiyan@Hindujagrutiorg pic.twitter.com/mvqOfdsSC5— Surajya Abhiyan (@SurajyaCampaign) May 23, 2022
वेबसाइट पर की जानेवाली शिकायत से काम बढेगा, ऐसा कहनेवाले आयुक्त वेतन किसका लेते हैं ?
इस शिष्टमंडल ने परिवहन आयुक्त डॉ. अविनाश ढाकणे को नियमबाह्य पद्धति से टिकट शुल्क वसूलनेवाले निजी ट्रैवल्स के नामों की सूची प्रमाणों के साथ सौंपी । तब परिवहन आयुक्त ने इसका संज्ञान लेना तो दूर; परंतु उन्होंने शिष्टमंडल द्वारा सौंपे गए कागजात देखने का सामान्य सौजन्य भी नहीं दिखाया । उसके विपरीत शिकायतकर्ताओं को ‘किसी ने अधिक पैसे लिए तो आप अन्य ट्रैव्हल्स का टिकट लीजिए । ऑनलाइन पद्धति से वसूले जानेवाले शुल्क पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है और उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आवश्यक मानव संसाधन हमारे पास नहीं है । कार्यवाही की जानकारी जालस्थल पर देने से हमारा झंझट बढता है । हम अपनी सुविधा के अनुसार कार्यवाही करते हैं ’, इस प्रकार का दायित्वशून्य उत्तर दिया । डॉ. ढाकणे परिवहन आयुक्त हैं या जनता को लूटनेवाले निजी ट्र्रैवल्स के प्रवक्ता ? परिवहन आयुक्त यदि अपना दायित्व झटक रहे हों, तो निजी ट्रैव्हल्स द्वारा हो रही जनता की लूट कैसे रुकेगी ? ‘क्या डॉ. ढाकणे और निजी ट्रैवल्सवालों की कोई सांठ-गांठ है ?’, इसकी सरकार को गहन जांच करनी चाहिए, यह मांग श्री. सतीश कोचरेकर ने की ।
राज्य के लाखों यात्रियों की प्रतिदिन करोडों रुपए की लूट ! – श्री. अभिषेक मुरुकटे, शिकायतकर्ता
मैंने ‘रेड बस’ के एप से मोहन ट्रैवल्स (घाटगे-पाटिल) की गाडी का 22 मई 2022 का मुंबई-कोल्हापुर टिकट खरीदा । इस टिकट के लिए मुझसे 1 हजार 995 रुपए लिए गए । राज्य परिवहन महामंडल की मुंबई-कोल्हापुर वातानुकूलित मुंबई से कोल्हापुर की गाडी के टिकट का शुल्क 840 है । निजी ट्रैवल्सवाले इस मार्ग के लिए अधिकतम 1 हजार 260 रुपए टिकट शुल्क ले सकते हैं; परंतु तब भी मुझसे इस टिकट के 735 रुपए अधिक लिए गए । इसके उपरांत जब मैंने विभिन्न निजी ट्रैवल्स के शुल्क देखे, तब अधिकांश गाडियों का शुल्क अत्यधिक होने की बात सामने आई । यदि एक यात्री से 735 रुपए अतिरिक्त शुल्क लिया जाता हो, तो संपूर्ण राज्य के लाखों यात्रियों से कितने करोड रुपए वसूले जाते होंगे, इसका अनुमान लगाया जा सकता है । राज्य के लाखों यात्रियों की इस प्रकार से होनेवाली नियमित लूट रुकनी चाहिए, ऐसा शिकायतकर्ता श्री. अभिषेक मुरुकटे ने बताया ।
सामान्य नागरिकों की खुलेआम होनेवाली लूट का यह गंभीर विषय है । इस विषय में नागरिक आवाज उठाएं । किसी को इसके लिए सहायता या अधिक जानकारी की आवश्यकता हो, तो हिन्दू जनजागृति समिति के 8080208958 इस हेल्पलाइन क्रमांक पर संपर्क करें, ऐसा आवाहन श्री. सतीश कोचरेकर ने किया ।