Menu Close

द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनकी पूर्वसिद्धतामें शीघ्रता !

वैशाख शुक्ल ११ , कलियुग वर्ष ५११५ ​

आयोजन समितिकी आढावा बैठकमें अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय !

देश तथा विदेशके २५० से अधिक मान्यवरोंके नाम प्रविष्ट किए गए ! 

महाजाल द्वारा अधिवेशनका सीधा प्रक्षेपण होगा !

बैठके लिए उपस्थित हिंदू जनजागृती समितीचे कार्यकर्ते

बैठके लिए उपस्थित हिंदू जनजागृती समितीचे कार्यकर्ते

फोंडा (गोवा) भारतमें धर्मनिरपेक्षताके नामपर हिंदुओंसे दुय्यम स्तरका बर्ताव करके उनपर अन्याय किया जा रहा है तथा पाकिस्तान, बांगलादेश, मलेशिया एवं श्रीलंका इन देशोंके हिंदुओंपर भी अनेक अत्याचार हो रहे हैं । इस संदर्भमें द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनमें विचारमंथन होगाइस हेतु भारतके २२ राज्योंसे हिंदू संगठन इकट्ठे हो रहे हैं । अबतक २५०से अधिक मान्यवरोंने अधिवेशन हेतु नाम प्रविष्ट कराए हैं, तथा पहली बार नेपाल, मलेशिया, बांगलादेश इन देशोंसे भी हिंदुनिष्ठ प्रतिनिधि अधिवेशनमें सहभागी हो रहे हैं । इनमें महत्वपूर्ण हैं, २० धर्माचार्य, ७० हिंदुत्ववादी संगठनोंके १०० से अधिक पदाधिकारी, ३० अधिवक्ता ३० उद्योगपतियोंके साथ नियतकालिकोंके संपादक, लेखक तथा विचारवंतोंका  सहभाग है । ६ से १० जूनकी कालावधिमें होनेवाले इस अधिवेशनके सारे कार्यक्रम रामनाथी, फोंडा, गोवा स्थित श्रीr रामनाथ देवस्थानके सभागृहमें होनेवाले हैं, ऐसी जानकारी आज रामनाथी, गोवामें आयोजन समितिकी बैठकके पश्चात दी गईइस बैठकमें ६० कार्यकर्ता उपस्थित थे । 

बैठकमें हुई चर्चाके विषयमें आयोजक श्री. शिवाजी वटकरजीने कहा कि अधिवेशन हेतु २५ लाख रुपयोंका व्यय अपेक्षित है, तथा अनेक दानशूर व्यक्तियोंके सहकार्यसे व्ययका आयोजन किया जा रहा है । अधिवेशन सुनियोजित होने हेतु २० आयोजन समितियोंके माध्यमसे २० पूर्णकालिक  तथा ४० अर्धकालिक कार्यकर्ता कार्यरत हैं । आज हुई बैठकमें सभी समितियोंका आढावा लिया गया । सब जगहके हिंदुओंको इस अधिवेशनका लाभ हो, इस हेतु आधिवेशनका महाजाल तथा संकेतस्थल द्वारा सीधा प्रक्षेपण किया जाएगा तथा हिंदुओंकी मांगके अनुसार अधिवेशनका संपूर्ण चित्रीकरण करके चक्रिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी । अधिवेशनकी अधिकाधिक प्रसिद्धि हेतु मुंबईमें राष्ट्रीय स्तरपर तथा गोवामें राज्य स्तरपर प्रसिद्धि समिति कार्यरत हो गई है । आयोजनमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्षरूपसे सहभागी होनेकी इच्छा रखनेवाले तथा आयोजनके व्ययकी टूट भरने हेतु दानशूर व्यक्ति समितिसे संपर्क करें, बैठकमें ऐसा भी आवाहन किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *