वैशाख शुक्ल ११ , कलियुग वर्ष ५११५
आयोजन समितिकी आढावा बैठकमें अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय !
देश तथा विदेशके २५० से अधिक मान्यवरोंके नाम प्रविष्ट किए गए !
महाजाल द्वारा अधिवेशनका सीधा प्रक्षेपण होगा !
बैठके लिए उपस्थित हिंदू जनजागृती समितीचे कार्यकर्ते |
फोंडा (गोवा) – भारतमें धर्मनिरपेक्षताके नामपर हिंदुओंसे दुय्यम स्तरका बर्ताव करके उनपर अन्याय किया जा रहा है तथा पाकिस्तान, बांगलादेश, मलेशिया एवं श्रीलंका इन देशोंके हिंदुओंपर भी अनेक अत्याचार हो रहे हैं । इस संदर्भमें द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनमें विचारमंथन होगा । इस हेतु भारतके २२ राज्योंसे हिंदू संगठन इकट्ठे हो रहे हैं । अबतक २५०से अधिक मान्यवरोंने अधिवेशन हेतु नाम प्रविष्ट कराए हैं, तथा पहली बार नेपाल, मलेशिया, बांगलादेश इन देशोंसे भी हिंदुनिष्ठ प्रतिनिधि अधिवेशनमें सहभागी हो रहे हैं । इनमें महत्वपूर्ण हैं, २० धर्माचार्य, ७० हिंदुत्ववादी संगठनोंके १०० से अधिक पदाधिकारी, ३० अधिवक्ता ३० उद्योगपतियोंके साथ नियतकालिकोंके संपादक, लेखक तथा विचारवंतोंका सहभाग है । ६ से १० जूनकी कालावधिमें होनेवाले इस अधिवेशनके सारे कार्यक्रम रामनाथी, फोंडा, गोवा स्थित श्रीr रामनाथ देवस्थानके सभागृहमें होनेवाले हैं, ऐसी जानकारी आज रामनाथी, गोवामें आयोजन समितिकी बैठकके पश्चात दी गई । इस बैठकमें ६० कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
बैठकमें हुई चर्चाके विषयमें आयोजक श्री. शिवाजी वटकरजीने कहा कि अधिवेशन हेतु २५ लाख रुपयोंका व्यय अपेक्षित है, तथा अनेक दानशूर व्यक्तियोंके सहकार्यसे व्ययका आयोजन किया जा रहा है । अधिवेशन सुनियोजित होने हेतु २० आयोजन समितियोंके माध्यमसे २० पूर्णकालिक तथा ४० अर्धकालिक कार्यकर्ता कार्यरत हैं । आज हुई बैठकमें सभी समितियोंका आढावा लिया गया । सब जगहके हिंदुओंको इस अधिवेशनका लाभ हो, इस हेतु आधिवेशनका महाजाल तथा संकेतस्थल द्वारा सीधा प्रक्षेपण किया जाएगा तथा हिंदुओंकी मांगके अनुसार अधिवेशनका संपूर्ण चित्रीकरण करके चक्रिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी । अधिवेशनकी अधिकाधिक प्रसिद्धि हेतु मुंबईमें राष्ट्रीय स्तरपर तथा गोवामें राज्य स्तरपर प्रसिद्धि समिति कार्यरत हो गई है । आयोजनमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्षरूपसे सहभागी होनेकी इच्छा रखनेवाले तथा आयोजनके व्ययकी टूट भरने हेतु दानशूर व्यक्ति समितिसे संपर्क करें, बैठकमें ऐसा भी आवाहन किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात