Menu Close

महाराष्ट्र : पुलिस के आवाहन को प्रतिसाद देते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ स्थगित

सोलापुर – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेशद्वार (पूनम गेट) जिला परिषद के सामने १८ मई को सवेरे ११ से दोपहर १२.३०, इस समय पर देशभर में ‘कॉन्वेंट विद्यालयों’में हिन्दू विद्यार्थियों को बायबल सीखने हेतु बाध्य करने पर प्रतिबंध लगाएं’ इस विषय पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया जानेवाला था । इस संदर्भ में सामाजिक जालस्थलपर आई हुई एक ‘पोस्ट’ का संदर्भ देकर सदरबाजार पुलिस ने हिन्दू जनजागृति समिति का आंदोलन स्थगित करने का आवाहन किया । इसलिए पुलिस के आवाहन को प्रतिसाद देते हुए हिन्दू जनजागृति समिति ने राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन स्थगित किए।

इस संदर्भ में समिति के श्री. विनोद रसाळ के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने सोलापुर में अपराध विशेष शाखा के पुलिस उपायुक्त बापू बांगर से मिलकर उन्हें निवेदन दिया । समिति का प्रत्येक उपक्रम समाजहित में, प्रशासन की अनुमति लेकर एवं कानून का पालन करके ही होता है । इसलिए पुलिस की विनती को मान देकर, कानून-सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण न हो ; इसलिए हम यह आंदोलन कुछ समय के लिए स्थगित कर रहे हैं, ऐसा इस निवेदन में उल्लेख है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *