मुंबई – निजी यात्री ट्रैवल्स द्वारा नागरिकों की होनेवाली आर्थिक हानि के लिए राज्य अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्ठमंडल ने १८ मई को परिवहन आयुक्त डॉ. अविनाश ढाकणे से भेट की । इस शिष्टमंडल में परिवादकर्ता श्री. अभिषेक मुरुकटे, अधिवक्ता पूनम हांडे, अधिवक्ता प्रसाद संकपाळ, श्री. जयदीप शेडगे एवं सनातन संस्था की श्रीमती धनश्री केळशीकर उपस्थित थे ।
निवेदन द्वारा की गई मांगें !
१. निजी ट्रैवल्स गाडियों के आरक्षण होनेवाले स्थान और गाडियों के छूटने के स्थान सरकार द्वारा निर्धारित किए शुल्क दरपत्रक एवं ‘हेल्पलाईन’ क्रमांक लगाए जाएं ।
२. महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल एवं मोटर वाहन विभाग के जालस्थल पर ‘हेल्पलाईन’ क्रमांक दिया जाए । यह क्रमांक रात्रि कम से कम १२ बजे तक शुरु रहे ।
३. नियमबाह्य टिकट लेने से निजी प्रवासी ट्रैवल्स पर की गई कार्यवाही का ब्योरा महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल एवं मोटर वाहन विभाग के जालस्थल पर प्रसारित किया जाए ।
४. प्रतिबंधात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही करने के उपरांत भी निजी ट्रैवल्स द्वारा पुन: इसी प्रकार का अपराध होने पर भा.दं.वि. धारा ४०६ एवं ४२० के अंतर्गत धोखाधडी का अपराध प्रविष्ट किया जाए ।
५. ‘ऑनलाईन एप’पर अवैधरूप से औषधियों की बिक्री करने से जिसप्रकार अपराध प्रविष्ट किया जाता है, उसीप्रकार ‘ऑनलाईन’ भारी टिकट राशि वसूलने के लिए निजी ट्रैवल्स के मालिकों पर भी अपराध प्रविष्ट किया जाए ।
६. अंधश्रद्धा निर्मूलन, जातपंचायत इत्यादि के विषय में जैसे कानून बनाए गए हैं, उसी पार्श्वभूमि पर निजी ट्रैवल्स द्वारा की जा रही आर्थिक लूट रोकने के लिए कानून बनाया जाए ।