Menu Close

कर्नाटक : मुस्लिम लडकी से प्यार करने पर दलित हिन्दू युवक की चाकू मारकर हत्या, दो जिहादी गिरफ्तार

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में हिंदू व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 19 साल के एक लडके को गिरफ्तार किया है। सोमवार रात 25 साल के विजय कांबले की चाकू मारकर और लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई थी। राज्य में पिछले एक साल में अंतर धार्मिक संबंधों को लेकर हत्या की यह तीसरी घटना है। विजया का दोष केवल इतना था कि, वो मुस्लिम लडकी से प्रेम करता था।

विजय जिले के वाडी क्षेत्र के भीमा नगर लेआउट का रहने वाला था। घटना को लेकर कलबुर्गी की पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने कहा कि मामले में संदिग्ध दो युवको शहाबुद्दीन और नवाज को हिरासत में ले लिया गया है। पंत ने आगे कहा कि, विजया शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी के साथ रिलेशनशिप में था। परिवार के रिश्ते के बारे मे पता चल गया था, लेकिन अंतर धार्मिक संबंध होने की वजह से परिवार में नाराजगी थी। इसी नाराजगी के चलते शहाबुद्दीन ने उसकी हत्या कर दी।

सोमवार रात घटना को दिया गया अंजाम

कलबुर्गी के एसपी के अनुसार, वारदात को सोमवार की रात करीब साढे आठ बजे वाडी रेलवे स्टेशन के एक पुल के पास अंजाम दिया गया। शहाबुद्दीन और नवाज ने उस रात रेलवे पुल पर विजय को पाया था जिसके बाद तीनों के बीच में कहासुनी हो गई थी। इस दौरान उस पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। एसपी ने कहा कि विजया के गले पर चोट और सिर पर चोट के कई निशान मिले थे। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की अब तक की जांच में पाया है कि हमला पूर्व नियोजित था, लेकिन घटना को लेकर और सबूत इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं।

स्रोत : लाइव हिन्दुस्थान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *