कर्नाटक के उडुपी जिले में एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन इसे लव जिहाद का मामला बताकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कुंदापुर शहर के पास उप्पिनकुद्रु गांव निवासी शिल्पा देवाडिगा (25) ने 25 मई को चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या की थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को शिल्पा के घर से एक चिट्ठी मिली जिसमें उसने लिखा था कि, उसका दोस्त अजीज उसके साथ मारपीट करता था और उसका शोषण करता था।
शिल्पा के परिवार ने कुंदापुर थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि, शिल्पा की मौत के पीछे अजीज का हाथ है। परिवार के अनुसार अजीज ने शिल्पा का नाम बदलकर सलमा अजीज कर दिया था। परिवार का आरोप है कि, अजीज ने शिल्पा को जबरन धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया। परिवार का ये भी कहना है कि अजीज शिल्पा की अश्लील वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता था कि उसने इस्लाम कबूल नहीं किया तो वो उसकी वीडियो वायरल कर देगा।
पुलिस के अनुसार, शिल्पा तीन साल से एक कपड़े की दुकान में काम कर रही थी। इसी दौरान वो अजीज के संपर्क में आई। आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी ने कथित तौर पर उससे शादी का वादा कर उसका यौन शोषण किया। परिवार के मुताबिक अजीज अक्सर उसके अपने घर बुलाता था लेकिन बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया।
परिवार के मुताबिक हाल ही में अजीज शिल्पा की दुकान के सामने आया और गंदी-गंदी गालियां बकी। इसी से आहत होकर 23 मई को शिल्पा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। हिंदू संगठनों का आरोप है कि अजीज ने प्यार का झांसा देकर शिल्पा की अश्लील वीडियो बनाई और फिर शादी के लिए इस्लाम कबूल करने की शर्त रखी। हिंदू संगठनों के मुताबिक जब शिल्पा ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी जिससे आहत होकर शिल्पा ने खुदकुशी कर ली।
स्रोत : हिन्दुस्थान